Uncategorized

अल्बम स्टार गौरव सिन्हा,डायरेक्टर सुनील सागर और सिंगर हेमन्त राजवाडे की तिकड़ी का “चाँद वाला मुखड़ा” गाना हुआ रिलीज।

छत्तीसगढ़ छालीवुड इंडस्ट्री एल्बम जगत में कई हिट म्यूजिक वीडियो देने वाले गौरव सिन्हा,,इस बार फिर डायरेक्टर सुनिल सागर के साथ फुल मस्ती डांस से भरे गीत लेके आये है इस बार इनकी तिकड़ी सिंगर हेमन्त राजवाडे के साथ बनी है साथ मे है खूबसूरत अल्बम एवम फ़िल्म अभिनेत्री काजल सोनबेर”चाँद वाला मुखड़ा”22 जनवरी को द एडीएम प्रोडक्शंस यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया। सॉन्ग के रिलीज होते ही इसे दर्शकों का प्यार भरा रिस्पांस मिल रहा है। जैसा कि सभी जानते हैं कि चांद वाला मुखड़ा लेकर चलो ना बाजार में यह हिंदी ट्रेंडिंग सॉन्ग है। लेकिन इस गाने में केवल हुक लाइन को लेकर नया धुन संबलपुरी छतीसगढ़ी पैटर्न में तैयार किया गया है ताकि छत्तीसगढ़ के यूथ दर्शक इस डांस बिट सांग का मजा शादी/ पार्टी DJ में ले सके।

Advertising
Advertising

छॉलीवुड स्टार गौरव सिन्हा एवं छत्तीसगढ़ी फिल्मों की अभिनेत्री काजल सोनबेर अभिनीत यह गीत युवाओं में अत्यंत लोकप्रिय हो रहा है।इस गीत के राइटर&, सिंगर हेमंत राजवाड़े है एवं बस्तर की उभरती गायिका हेमा ने हेमन्त का साथ दिया है,युवा प्रतिभा म्यूजिक डायरेक्टर जगदलपुर के मोहम्मद कैफ ने जोश से भरा हुआ संगीत दिया हैं। इस गीत को बेहद ही खूबसूरती से डिजाइन किया है इसके निर्देशक है छोलीवुड फ़िल्म डायरेक्टर सुनील सागर , जोकि इससे पहले गौरव के साथ सुपरहिट अल्बम प्यार प्यार,बैरी नयन जैसे रोमांटिक गाने अल्बम जगत में दे चुके है, क्रिएटिव डायरेक्टर भिलाई के टिकेंद्र साहू है एवं कोरियोग्राफर है चंदनदीप जोकि के दर्जनो फिल्मों और सैकड़ो अल्बमो में अपने डांस स्टेप का हुनर दिखा चुके है ,वहीं दूसरी ओर वीडियो का तकनीकी पक्ष डीओपी राजू देवदास, एडिट एवं डीआई .अशोक हियाल, ड्रोन सिद्धार्थ ने संभाला है। मेकअप सृष्टि साहू तथा खूबसूरत पोस्टर डिजाइन संदीप ने किया है। इस सुपरहिट सॉन्ग के प्रस्तुत कर्ता है।आनंद मानिकपुरी एवं तुषार मानिकपुरी।युवा दर्शकों को ध्यान में रखके बनाया ये गाना आज ही देखे।

द बिलासा टाईम्स

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!