छत्तीसगढ़रमेश भट्ट - एडिटर& चीफ।

डा चंद्रशेखर उईके भवन मालिक के माध्यम से डॉ विजय कुर्रे,डॉक्टर राजेश्वरी को हटाकर अकेले स्वामित्व स्थापित करने की जा रही कोशिश- डा विजय कुर्रे।

चंद्रशेखर उईके भवन मालिक द्वारा,डॉ विजय कुर्रे और डॉक्टर राजेश्वरी को हटाकर अकेले स्वामित्व स्थापित करने की कोशिश की जा रही है- डा विजय कुर्रे।

 

•   डॉक्टर और भवन मालिक की लड़ाई में डॉक्टर ने पत्रकार वार्ता कर रखा अपना पक्ष

  • भवन मालिक और चंद्रशेखर उइके के जालसाजी के वजह से परेशान हो रहे हैं मरीज।
  • डा विजय कुर्रे ने पत्रकारों से कहा सिविल लाइन टी आई के सामने ही चन्द्रशेखर उइके और भवन मालिक संजय जैन ने ताला जडा।
  • दोनो ने जिम्मेदार पुलिस अधिकारी के सामने ही किया अपशब्दो का इस्तेमाल।
  • पुर्जा पुर्जा बिखेरने की दी धमकी।
  • भवन मालिक संजय जैन ने गुडों से जान से मरवाने की भी दी धमकी।

बिलासपुर शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल वंदना मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लड़ाई के बाद अब भवन मालिक की लड़ाई से मरीजों का जीना मुहाल हो गया है।बीते दिनों हुए भवन मालिक से मारपीट के बाद,,,डॉ विजय कुर्रे के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर दिया गया था,,,,जिसके बाद आज विजय कुर्रे और अन्य डॉक्टरों की टीम ने मिलकर पत्रकार वार्ता आयोजित की..जिसमें पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ विजय कुर्रे ने बताया कि,,,उनका और डॉक्टर राजेश्वरी का एग्रीमेंट डॉ चंद्रशेखर उईके के साथ हुआ था एग्रीमेंट के हिसाब से जिस नाम से अस्पताल शुरू किया गया था उस नाम से दोबारा दूसरा अस्पताल नहीं शुरू किया जा सकता,,,,लेकिन पैसे की लालच में डॉक्टर चंद्रशेखर उईके ने उसलापुर में न्यू वंदना नामक अस्पताल शुरू किया,,जिसके बाद तीनों पार्टनरो के बीच आपसी दरार पैदा हो गई थी,,,लेकिन इस बीच चंद्रशेखर उईके द्वारा फायदा उठाकर वर्तमान में संचालित वंदना हॉस्पिटल के भवन मालिक संजय जैन के साथ मिलकर एग्रीमेंट से पहले ही हॉस्पिटल खाली कराने की कोशिश की जा रही थी.. इसी बीच बीते दिन संजय जैन ने अस्पताल पहुंचकर मेन गेट पर ताला लगा दिया था,,,,जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया,,,

Advertising
Advertising

इधर विजय कुर्रे और डॉक्टर राजेश्वरी ने एग्रीमेंट की बात करते हुए ताला खोल दिया था क्योंकि वहां भर्ती मरीजों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े,,,,लेकिन संजय जैन मौके पर पहुंच गया और डॉ विजय कुर्रे को धमकी देने लगा,,और फिर से जबरदस्ती ताला बंद कर दिया गया,,,,इसी बीच वहां इलाज करा रहें मरीज़ के परिजनों के साथ भवन मालिक संजय जैन की लड़ाई हो गई। वहीं डा का आरोप है कि इस लड़ाई को,,डा विजय कुर्रे के ऊपर डाल दिया,,जिसके बाद सिविल लाइन थाने में उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई.. हॉस्पिटल में बीते शाम जमकर विवाद हुआ जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस और सिविल लाइन सीएसपी मौके पर पहुंचे हुए थे और डॉ विजय कुर्रे के अनुसार उनपर दबाव बनाकर हॉस्पिटल में फिर से ताला लगा दिया..गया डॉ विजय कुर्रे का इस पूरे मामले में कहना है कि.. उनके खिलाफ डॉक्टर चंद्रशेखर उईके और संजय जैन द्वारा षडयंत्र रचा गया है..

भवन मालिक से पांच साल 2024 तक के लिए करार।

•लेकिन कुछ महीने पहले भवन मालिक संजय जैन ने अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन कर भवन खाली करने किया जारी फरमान।

•तीन महीने का समय देकर 20 जनवरी 2022 तक भवन खाली करने कहा।

भवन के किराए को 5 साल के लिए अनुबंध किया गया था लेकिन अब चंद्रशेखर उईके लालच में आकर संजय जैन द्वारा डॉ विजय कुर्रे और डॉक्टर राजेश्वरी उद्देश्य को हटाकर स्वामित्व स्थापित करने की कोशिश की जा रही है.. डा विजय ने कहा की इन सबके बीच वंदना हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा,, संजय जैन की जबरदस्ती के द्वारा मेन गेट पर ताला जड़ दिया गया है। जिससे उन्हें आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और अगर इमरजेंसी की स्थिति पैदा होती है तो मरीजों की जान पर भी बन सकती है।

The bilasa Times

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!