खेंलछत्तीसगढ़

खेलगाँव नवागाँव मे शीतकालीन सत्र पर 18 दिसम्बर को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ।

बिलासपुर। रतनपुर से 8 किलोमीटर दूर खेलगाँव नवागाँव मे शीतकालीन सत्र पर 18 दिसम्बर को क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया गया जिसमें रोमांचक उद्धघाटन मैच में स्ट्राइकर कोटा ने गतौरी को 7 रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया इस संबंध में जानकारी देते हुए खेल अधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी शीतकालीन सत्र के आगमन पर 18 दिसम्बर को आरंभ मुख्य अतिथि द्वारा श्रीफल तोड़कर पूजा अर्चना कर क्रिकेट खेल कर शुरू किया स्व. रामझूल जायसवाल की स्मृति मे राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है प्रतियोगिता का छठवा वर्ष है प्रतियोगिता खेलगाँव नवागाँव के पानी टंकी मैदान पर आयोजित हो रहा है प्रतियोगितमैच में भाग लेने के लिए 9691652454 पर संपर्क कर सकते आज का पहला मैच स्ट्राइकर कोटा और गतौरी के बीच खेला गया जिसमे गतौरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और कोटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित 8 ओवर के मैच में 10 विकेट के नुकसान पर 54 रन ही बना पाया और 56 रन का पीछा करते हुए 47 रन ही बना पाया और मैच 7 रन से हारकर प्रतियोगिता से गतौरी टीम बाहर हो गई प्रथम पुरस्कार 31000 रु व ट्रॉफी, द्वितीय पुरुस्कार 15000 रु व ट्रॉफी प्रथम व द्वितीय पुरुस्कार के ट्रॉफी को शेख वली उल्लाह (एल आई सी अभिकर्ता रतनपुर ) द्वारा प्रवेश शुल्क 1500 रु प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 5000 रु व ट्रॉफी गणेश साहू (सामाजिक कार्यकर्ता) डोंगी द्वारा दिया जाएगा, फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच 2000 रु व ट्रॉफी स्व. श्रीमती कामिनी सूर्यप्रकाश जायसवाल की स्मृति में डॉ. सूर्यप्रकाश जायसवाल द्वारा बेस्ट बॉलर 2500 रु व ट्रॉफी गोपाल सिंह श्याम (शिक्षक), बेस्ट बेस्टमेन 2500 रु व ट्रॉफी गोविन्दा जायसवाल (छ. ग.पुलिस) द्वारा प्रत्येक मैच का मैन ऑफ द मैच मैडल सुनील श्रीवास (सेवानिवृत्त इंडियन आर्मी) द्वारा उद्धघाटन समारोह मुख्य अतिथि स्मृति चिन्ह अजय सिंह श्याम (छ. ग.सशत्रर बल) द्वारा समापन समारोह के अतिथि स्मृति चिन्ह संजय मरावी (छ. ग. सशस्त्र बल) व अंकित जायसवाल (छ. ग.पुलिस) द्वारा दिया जाएगा मैच में कॉमेंट्री और मंच संचालन हरिचरण मानिकपुरी (शिक्षक) ने किया मैच के निर्णायक सोनू गुरुजी और विक्की जायसवाल रहे उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत कोटा मनोहर राज विशिष्ट अतिथि छ. ग.क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष हकीम मोहम्मद ,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कोटा सुमन्त जायसवाल, अध्यक्षता खेलगाँव सरपंच दरस सिंह श्याम ,अति विशिष्ट अतिथि ज्योति भानु प्रताप कश्यप (कृषि सभापति जनपद पंचायत कोटा), सरपंच ग्राम पंचायत चपोरा केजा राम धुर्वे उपसरपंच संजय जायसवाल, सरपंच ग्राम पंचायत पोंडी रमाकांत मरकाम, खेलगाँव के खेल मैदान संरक्षक गुलाब सिंह श्याम, सनत पांडेय, ईश्वर सिंह श्याम, मनोज श्याम, अनिल श्याम (पंच), लाला राम कैवर्त नारायण सिंह श्याम आदि उपस्थित रहे इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विक्की जायसवाल , रवि कैवर्त, विकास जायसवाल, अजित श्याम, टिल्लू श्याम, दीपक साहू, दिनेश साहू बॉन्ड, कमल निर्मलकर, अनिल श्रीवास, गोपी कैवर्त , अरविंद श्याम, प्रकाश पोर्ते, साहिल जायसवाल, सिद्धू, आदि खिलाड़ी खिलाडियों का सहयोग मिला

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!