बिलासपुर संभाग

पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न भाषा गणित मोबाइल एक जैसी विषयों पर शिक्षकों को किया गया दक्ष

 

बिलासपुर । कोटा धारभूत दक्षताओ की प्राप्ति हेतु सरल उपाय के लिए शिक्षकों का पांच दिवसीय संकुल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों के लिए सहज वातावरण का निर्माण कर उनके वर्तमान स्तर की जांच करें उन्हें चिन्हित किया गया। भाषा,गणित और मोबाइल ऐप जैसी विषयों की प्रशिक्षण प्रदान कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए 65 शिक्षकों को दक्ष किया गया।

ग्राम पंचायत खैरा स्थित शासकीय हाई स्कूल में कक्षा तीसरी से पांचवी तक सभी बच्चों को भाषा का गणित विषयों की मूलभूत दक्षताओ की प्राप्ति संकुल खैरा एवं संकुल पोंडी के प्राथमिक शाला के समस्त शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए सहज वातावरण निर्माण कर उनके वर्तमान स्तर की जांच कर उन्हें क्रमश लाल घर,नीला घर और हरा घर के रूप में चिन्हाकन किया जाएगा। उनके घरों के क्रम में प्रारंभिक, अक्षर स्तर, शब्द स्तर,अनुच्छेद स्तर व कहानी स्तर भाषा विषय के लिए तथा इसी प्रकार गणित विषय में प्रारंभिक स्तर, अंक स्तर,संस्था स्तर, घटाव स्तर एवं भाग स्तर पर घरों का निर्धारण होगा।

 

5 दिनोंं तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम दो दिवस भाषा तीसरे व चौथे दिवस गणित एवं अंतिम दिवस मोबाइल ऐप,जीपीएस इंस्टॉलेशन की जानकारी से प्रशिक्षित किया गया। दाऊद इसी इस कार्य योजना के पूर्व 20 फरवरी से 24 फरवरी तक बच्चों का बेसलाइन मूल्यांकन तथा 1 जून से 5 जून तक एंड लाइन मूल्यांकन होगा। प्रशिक्षण में ट्रेनर केेे रूप में जय प्रकाश वैष्णव संकुल समन्वयक खैरा, सुखदेव कुमार पांडेय संकुल समन्वयक पोंडी ने भाषा व गणित की दक्षताओ से संबंधित गतिविधियों एवं बारीकियों पर विशेष प्रशिक्षण देकर शिक्षकों को दक्ष किया गया। जिसमें 65 शिक्षकों ने अपनी सहभागिता निभाई। शिक्षकों में कमल सोनी,मनोज साहू, राकेश साहू,बलदाऊ श्याम,श्रीमती पुष्पापा उइके, भरत दास मानिकपुरी अर्जुन सिंह पोर्तेे ने अपनी विशेष प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!