खेंलछत्तीसगढ़रमेश भट्ट - एडिटर& चीफ।

वंडर ब्यायस कप फाइनल:- पटवारी इलेवन टीम ने खिताबी मुकाबले में वंडर ब्यायस को 29 रन से दी करारी शिकस्त।

वंडर ब्यायस कप फाइनल:- पटवारी इलेवन टीम ने खिताबी मुकाबले में वंडर ब्यायस को 29 रन से दी करारी शिकस्त।

मनमोहन सिंह✍️

बिलासपुर कोटा।खैरा  वंडर बॉयज क्रिकेट क्लब पोड़ी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न। फाइनल में पटवारी इलेवन बिलासपुर 29 रन से जीत दर्ज कर किया और पहली बार इस फॉर्मेट में चैंपियन बनी।15 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 64 टीम ने हिस्सा लिया।

   फाइनल मुकाबला में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।खेलों के आयोजन होने से होनहार खिलाड़ी सामने आते हैं।खेल से मानसिक विकास के साथ बौद्धिक विकास होता है।साथ ही ग्रामीणों के मार्ग पर ग्राम पंचायत भवन बनाने स्वीकृति प्रदान किया गया।

वहीं कांग्रेस नेता संदीप शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र के युवा पीढ़ी नशे से दूर होकर खेलों के प्रति रुचि ले रहे हैं। अच्छे खेल से खिलाड़ी की पहचान गांव ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है।टॉस जीत कर पटवारी इलेवन बिलासपुर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाये। जिसमें कादिर खान ने 3 विकेट लेकर रन स्कोर पर लगाम लगाया।जवाब में धीमी शुरुआत की वजह से 3 विकेट के नुकसान पर वंडर ब्यायस पोड़ी की टीम 66 रन ही बना पाये। फाइनल बेलन के विजेता टीम को ग्राम सरपंच रमाकांत मरकाम,उपसरपंच रंजीत कश्यप,लोकनाथ राज,अर्जुन जायसवाल,श्याम नाथ जायसवाल,बेदू राज,बृज भान राज, लालजी रजक प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए राशि एवं ट्रॉफी पटवारी इलेवन बिलासपुर को एवं द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रुपए राशि एवं ट्राफी वंडर ब्यायस पोड़ी को प्रदान किया गया। मैच के निर्णायक विक्की जायसवाल और अमित साहू रहे।  आयोजन को सफल बनाने हरिचरण मानिकपुरी,राहुल,सुनील,कादिर खान,शैलेंद्र यादव, सुरेंद्र,कुमार,मोंटू,नीरज,अक्षय, थानेश्वर,देवानंद कश्यप, सागर कैवर्त ,पंचराम कैवर्त, जीत कुमार,अशोक राज,मोनू ,बहोरन दास,मन्नू सहित ग्रामीण जुटे रहे

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए हुए पुरस्कृत —

टीम के लिए 186 रन बनाकर 19 विकेट लेने पर मैन ऑफ द सीरीज राहुल कश्यप 21 सौ रुपये एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। वही 10 गेंद में 4 चक्का और 1 चौका की शानदार बल्लेबाजी से 29 रन बनाने पर ए.टी.राव को मैन ऑफ द मैच 1 हजार रुपए राशि एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!