बिलासपुर। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी सेन्दरी बिलासपुर में 10 दिवसीय बैंक सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम (महिला) का समापन हुआ. जिसमें सभी 35 प्रशिक्षणाथीॅयों द्वारा सफलता प्राप्त किया गया l समापन समारोह में जिला पंचायत अधिकारी श्री रीमन सिंह, श्री अजीत वर्मा तथा SBI कोनी के शाखा प्रबंधक श्री राम ,वित्तीय साक्षरता अधिकारी श्री एस.एम देशकर उपस्थित थे तथा इनके द्वारा सभी को प्रमाणपत्र वितरित किए गए तथा संस्थान के निदेशक श्री दिनेश कुमार चौधरी जी ने समस्त छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सतर्कता सप्ताह के अंतर्गत सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई . संकाय श्रीमती दीप्ति मंडल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन कियाl पुरुषोत्तम कहरा एवं अंजली सोनवानी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया ।