रायपुर। आईएएनएस- सी वोटर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देश में सबसे अच्छे मुख्यमंत्री की उपाधि दी है। कल जारी हुए सर्वे के नतीजों में देश भर में सीएम बघेल को नंबर वन सीएम की उपाधि दी गई है आईएएनएस ने अपनी सर्वे रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि बघेल ने छत्तीसगढ़ में कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. जिनमें निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करना शामिल है. जिन बच्चों ने कोविड -19 के लिए माता-पिता या अभिभावकों को खो दिया है. महतारी दुलार योजना के तहत ऐसे बच्चों की पढ़ाई का खर्च छत्तीसगढ़ सरकार वहन कर रही है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका श्रेय छत्तीसगढ़ वासियों को दिया है तो दूसरी तरफ भाजपा इस सर्वे के नतीजे पर सवाल उठा रही है नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कुर्सी दौड़ किसी से छिपी नहीं है ऐसे समय सर्वे का नतीजा आना संदेह पैदा करता है।