राजनीति

अघोषित बिजली कटौती एवं बिजली बिल में बढ़ोतरी का विरोध मे आज अलग-अलग स्थानो पर कांग्रेस का प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया।

बिलासपुर कांग्रेसजनो ने लालटेन ,पंखा और फ्यूज बल्ब लेकर प्रदर्शन किया, और छत्तीसगढ़ सरकार को बिजली कटौती को लेकर आईना दिखाया,कांग्रेसजन सरकार के विरोध में नारे लगाए और कहा जब से साय सरकार बनी है बिजली कटौती भी साय साय हो रही है। जनता को गुमराह कर सत्ता में आना और सत्ता में आकर जन सुविधा उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती होती है ,भाजपा सरकार आज सभी क्षेत्रों में असफल है , बिजली सरप्लस वाला राज्य, अन्य प्रदेशों को रोशनी देने वाले छत्तीसगढ़ की जनता बिजली विहीन ,अंधेरे में सोने को मजबूर है, बच्चे, वृद्ध ,बीमार ,किसान इस भाजपा रोपित बिजली कटौती से व्याकुल है , भाजपा के सत्ता में आते ही सोची समझी रणनीति के तहत ट्रांसफार्मर स्थल में आग लगना, फिर प्रति यूनिट बिजली बिल में वृद्धि और अघोषित बिजली कटौती करना जबकि मध्यम,निम्न मध्यम परिवारों में आज प्रत्येक घर मे 9 ,12, 15 वाट के ही बल्ब उपयोग हो रहे है पर बिल हजारों में दिया जा रहा है ,जबकि सत्ता परिवर्तन के 6 माह पूर्व बिल हाफ होता था।
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार है और बिजली बिल भी डबल गति से बढ़ रही है ,आज बिजली बिल के नाम पर लोगो की धड़कने बढ़ जाती है ,भाजपा ने हर स्तर में भ्रष्टाचार कर रही है ,छत्तीसगढ़ में बिल वृद्धि और बिजली कटौती भी अपने आप मे भ्रष्टाचार का ही एक रूप है,क्योकि जंगल,जमीन,जल हमारे खत्म हो रहे है ,पर्यावरण दुष्प्रभाव को जनता भोग रही है और कोयला खदान अपने मित्रों को दे रही है ,भूपेश सरकार ने 400 यूनिट बिल को हाफ किया ,तभी से भाजपा वाले परेशान थे, और आंदोलन कर रहे थे ,अटल श्रीवास्तव ने कहा जो भगवान राम के नही हो सके ,वो छत्तीसगढ़ की जनता का क्या होंगे?
22000 करोड़ का अयोध्या आज पहली बारिश में इनकी राम भक्ति का पोल खोल कर रख दिया ,भगवान राम जी का गर्भ गृह से पानी का रिसाव हो ,जिसकी प्राण-प्रतिष्ठा स्वयं प्रधानमंत्री करे तब नरेंद्र मोदी मॉडल, साय मॉडल और भाजपा मॉडल को समझा जा सकता है ,कि देश विकास के किस मोड में चल रहा है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिफरा के अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने आंदोलन की शुरुवात करते हुए 21 जून को तिफरा स्थित सी.एस.ई.बी. मुख्यालय के सामने विशाल धरना प्रदर्शन एवं मुख्य कार्यालय का घेराव कर मुख्य अभियंता को लालटेन भेंट किया था जिसमें प्रमुख रूप से ज़िलाध्यक्ष विजय केशरवानी सहित लगभग 400 कार्यकर्ता शामिल हुए थे इस मुद्दे को लेकर कॉंग्रेस कमेटी ने 8 जुलाई को प्रदेश के सभी ब्लोकों में आंदोलन करने का निर्णय लिया इसी कड़ी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिफरा ने सिरगिट्टी सी.एस.ई.बी. कार्यालय का घेराव कर मुख्य अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपकर अघोषित बिजली कटौती बंद कर नियमित बिजली आपूर्ति, बिजली दरों में वृद्धि को वापस लेने तथा स्मार्ट मीटर बंद करने की माँग की इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने कहा प्रदेश में बिजली सरप्लस होने के बावजूद अन्य राज्यों को रौशन करने वाले राज्य में हफ्तों बत्ती गुल होना दिया तले अंधेरा के बराबर है ऊपर से स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीब मजदूर परिवारों से पाँच-दस हजार महीना बिल वसूला जा रहा है ।

 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!