खेंलछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ कराते जन्मभूमि भारत को सहयोग करने की मुहिम तेज ….हैंशी डीना।

रायगढ़ / दुनिया के पहले कराते कॉलेज जापान के महान अध्यक्ष ग्रांड मास्टर गोगुंन यामा गुच्ची के बड़े बेटे का अधिकार पाने वाले उनके परम शिष्य दुनिया का टॉप मास्टर हैंशी डीना ऑस्ट्रेलिया द्वारा अंतराष्ट्रीय ऑनलाइन उच्च कराते प्रशिक्षण दिया गया जिसमें भारत सहित कई देशों ने भाग लिया जिसमें मास्टर डीना  जी ने प्रशिक्षण के दौरान स्पष्ट किया कि कराते की जन्मभूमि जापान नहीं भारत है और भारत को ये अधिकार दिलाने मैं भारत को रेन्शी श्याम कुमार गुप्ता ,शिहान भास्कर गिरी, के नेतृत्व पूरा करूँगा भारत में छत्तीसगढ़,ओडिशा, झारखंड बिहार आंधप्रदेश के कराते टीचरों एवँ कराते विधार्थीयों ने भाग लिया जिसमे छत्तीसगढ़ से इंडिया डायरेक्टर अध्यक्ष श्याम कुमार गुप्ता एवँ सेंसेई टार्जन भारती ,सेंसेई मनोज मेहर, सेंसेई गुप्ता, सेंसेई राहुल थापा, संध्या चौहान, प्रकाश दास, नूतन भारती, एवँ60 कराते विधार्थी ने भाग लिया सेंसेई अक्षय गुप्ता ने मास्टर डीना सर द्वारा बताए जा रहे ट्रेनिंग की बारीकियों को बताया गया वहीँ सेंसेई टार्जन भारती ने धरमजयगढ़ में बेहतरीन आयोजन कर रेन्शी श्याम गुप्ता का दिल जीता कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में रेन्शी श्याम गुप्ता सहित श्याम किशोर मुखर्जी, सेंसेई टार्जन भारती,उर्मिला यादव, टीकाराम पटेल,कृत ठक्कर ,सचिन अग्रवाल, हिमांशु चौहान, गोकुल यादव,अनिल पांडेय, मनोज मेहर. मंच संचालन शिल्पा भारती एवँ ओ्फिसियल मैनेजमेंट श्रीमती मीरा भारती. बिलासपुर से मास्टर राकेश खरे ने किया जिसमे सभी कराते टीचरों एवँ कराते विघार्थियों को अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण सर्टिफिकेट अतिथियों द्वारा दिया गया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!