अन्य प्रदेशअपराधछत्तीसगढ़
थानेदार की हुई मौत हार गयें कोरोना से जंग,चार दिन पहले ही पाएं थे कोरोना से संक्रमित,एम्स में ली उन्होंने अंतिम सांस
बिलासपुर जिले के सीपत थाना में पदस्थ थानेदार राठिया की आज सुबह सुबह रायपुर एम्स में मौत हो गयी,बता दें कि राठिया को 4 दिनो पुर्व ही कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उनकी हालत बहुत ही गंभीर हो गई थी संक्रमित होने की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सीपत थाना को आगामी आदेश तक के लिए बन्द कर दिया गया था।थाना प्रभारी कोरोना वॉरियर्स नेAIIMS रायपुर में आज सुबह अंतिम सांस ली।जिनकी मौत के दुखद खबर मिलते ही पुलिस परिवार व क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है।बता दें कि स्व. राठीया मूलतःग्राम नागदरहा,धरमजयगढ़ के निवासी थे 58 वर्षीय राठिया 1982 में आरक्षक के पद पर नियुक्त एवं 2013 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे।वर्तमान में सीपत थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे।
#thebilasatimes

