Uncategorized

अरनपुर ब्लास्ट के मास्टरमाइंड की फोटो वायरल, लंबे समय से बस्तर में दे रहा है वारदातों को अंजाम ।

 

अरनपुर ब्लास्ट के मास्टरमाइंड की फोटो वायरल, लंबे समय से बस्तर में दे रहा है वारदातों को अंजाम ।

दंतेवाड़ा। नक्‍सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर ब्लास्ट के मास्टरमाइंड जगदीश की तस्वीर सामने आई है। जगदीश लंबे समय से बस्तर में सक्रिय है, जिसकी अब हथियार के साथ तस्वीर वायरल हो रही है। खबरों के अनुसार अरनपुर में हुए ब्लास्ट में जगदीश ने ही पूरी घटना का प्‍लान तैयार किया था।

।इस नक्सली लीडर की अगुवाई में ही दंतेवाड़ा के अरनपुर में ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें दस जवान और एक ड्राइवर बलिदान हो गए थे।जगदीश पहले सिर्फ कटेकल्याण एरिया कमेटी में सक्रिय था, पर लगातार बड़ी वारदातों को अंजाम देने में सफलता के बाद जगदीश का कैडर बढ़ गया है। जगदीश अब नक्सलियों के मिलिट्री दलम में अहम भूमिका निभा रहा है। जगदीश मूलतः जगरगुंडा के पूवर्ती गांव का रहने वाला है। जगदीश पर पांच लाख का इनाम घोषित है। अरनपुर ब्लास्ट के बाद जगदीश सहित 12 और नक्सलियों के खिलाफ अरनपुर में एफआईआर दर्ज की गई है।

दरभा डिवीजन के नक्सलियों पर एफआइआर

अरनपुर हमले की जिम्मेदारी नक्सलियों की दरभा डिवीजनल कमेटी ने ली है। पुलिस ने दरभा डिवीजनल कमेटी में सक्रिय नक्सलियों जगदीश, लख्खे, लिंगे, सोमडू, महेश, हिड़मा, उमेश, देवे, नंद कुमार, लखमा, कोसा, मुकेश, चैतू, मंगतू, रनसाय, जयलाल, बामन, सोमे, राकेश, भीमा तथा अन्य के विरूद्ध एफआइआर दर्ज की है। सभी पर यूएपीए एक्ट लगाया गया है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!