मंडी भवन का किया गया शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता।

मंडी भवन का किया गया शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता।
कोटा। विकास खण्ड में वर्षों पहले मंडी भवन का निर्माण कराया गया था, जिसकी स्थिति जर्जर हालत में है, इसी को देखते हुए कोटा मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने इसकी मांग की थी, जिसका आज कोटा पुरानी मंडी भवन के पास निर्माण कराया जाएगा जिसका भूमिपूजन पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक के हाथों किया गया,।
वहीँ भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया,सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने किसानों के हित मे बात करते हुए कहा कि जल्द ही सहकारी बैंकों में ए टी एम की सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे किसानों को बैंक में पैसे के लिए लाइन नहीं लगाना पड़ेगा, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने भी पर्यटकों के और पर्यटन क्षेत्र में और भी अधिक विकास करने की बात कही , इस पूरे कार्यक्रम के दौरान नेतागण और विभागीय अधिकारी सहित नगर के गणमान्य नागरिक व कांग्रेसी पदाधिकारी कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे ।

