
बिलासपुर।कोटा थाना क्षेत्र से महज चार किलोमीटर दूरी पर ग्राम पंचायत पीपरतराई में स्थित फार्म हाउस में शहर के रसूखदारो की जुए की महफिल सजी हुई थी, जिसकी सूचना बिलासपुर जिले के कप्तान दीपक झा को मिली।
सूचना के बाद इसकी निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने कोटा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही की तो बिलासपुर शहर के 7 रसूखदार जुआ खेलते एक फार्म हाउस पर रंगे हाथों पकड़े गए। पुलिस के अनुसार बिलासपुर शहर के इनमे अग्रसेन चौक निवासी रमेश कुमार, तोरवा निवासी मनोरंजन कुमार प्रसाद , हेमू नगर निवासी जसपाल मूलचंदानी, इमली पारा निवासी संजय अग्रवाल, व्यापार विहार निवासी श्रवण अग्रवाल, विद्या नगर निवासी रामचंद्र कुकरेजा और पीपर तराई निवासी सत्तबी कलानिया को फार्म हाउस से जुआ खेलते पकड़ा गया । एसपी को सूचना मिली थी कि कोटा थाना से कुछ दूर एक फार्म हाउस में जुआ, शराब की महफिल सजी हुई है । उन्होंने कोटा एसडीओपी आशीष अरोरा और सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा को निर्देशित किया ,निर्देश के बाद मौके पर पहुंच कर कोटा थाना प्रभारी व कोटा पुलिस टीम ने ग्वालानी फार्म हाउस पीपरतराई में रेड किया,वहां कटपत्ति नामक जुआ खेल रहे नामचीन लोग मिले, जिनके पास से 4 लाख 12 हज़ार 700 रुपए, 9 मोबाइल फोन , इनोवा कार जप्त किया गया।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सभी जुआरी के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तरह मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

