छत्तीसगढ़

किसान के बाद गरीब महिला ने आर आई संध्या नामदेव पर पैसा मांगने का लगाया आरोप ।

 

  • बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर से की शिकायत ।

गरीब महिला की शिकायत पिछले 6 माह से उसे आर आई संध्या नामदेव ने सीमांकन रिपोर्ट नही दी ।

बिलासपुर – बिलासपुर शहर में ये क्या हो रहा है कि जिसको देखो राजस्व के मसले पर पटवारी, आर आई से परेशान नजर आ रहा है अभी कुछ ही दिनों पहले कोनी के किसान ने महिला आर आई सन्ध्या नामदेव पर सीमांकन न करने एवं पैसे मांगने की शिकायत बिलासपुर कलेक्टर से की थी अभी उस शिकायत का निराकरण भी नही हुआ था एक गरीब महिला ने भी इस आर आई सन्ध्या नामदेव पर सीमांकन रिपोर्ट न देंने का आरोप लगा दिया जिसकी शिकायत महिला द्वारा बिलासपुर कलेक्टर को गई हैं उसे पिछले 6 माह से घुमाया जा रहा है लेकिन आज तक उसे सीमांकन रिपोर्ट नही मिली है इन्ही सब से परेशान हो कर महिला ने बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर से सन्ध्या नामदेव की शिकायत की है। आखिर ये महिला आर आई सीमांकन के लिए इतना परेशान क्यो करती है इसकी काफी शिकायतें सुनी जा रही है लेकिन प्रशासन किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने के मूड में नजर नही आ रहा है क्योंकि जिस किसान ने पहले शिकायत की थी उसे आज तक बिलासपुर कलेक्ट्रेट से न्याय नही मिला पाया है ।

एक तरफ राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल मीडिया से कहते है कि राजस्व में कोई भी मामले पेंडिंग नही होंगे और तहसीलदार से लेकर पटवारी आर आई सभी काम को समय पर पूरा करें लेकिन बिलासपुर राजस्व में ऐसा कुछ भी फॉलो होता नजर नही आ रहा है ,बिलासपुर में पटवारी,आर आई कि काफी शिकायतें है वे जनता को काफी परेशान करते है। उनके कार्य को समय पर नही देते  जिससे आये दिन किसी न किसी पटवारी आर आई कि शिकायत एसडीएम, कलेक्टर, या मंत्री से होती रही है ।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!