जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने और महिला का दांत तोड़ने के मामले में नहीं हुई कार्यवाही पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने और महिला का दांत तोड़ने के मामले में पुलिस ने नहीं कि कार्यवाही पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार।
बिलासपुर कोटा। जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने और महिला का दांत तोड़ने के मामले की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे परेशान होकर पीड़ित परिवार के सदस्य एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। इस पर एसपी ने संबंधित थाने को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम उपका निवासी सीताराम गोंड ने बताया कि 30 जून 2020 को गांव के ही मनोहर, ज्योतिष और ग्वालिन बाई ने किसी बात पर विवाद को लेकर सीताराम उनकी पत्नी प्रेमकुंवर और पुत्री हरकुंवर पर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इससे प्रेमकुंवर का दांत टूट गया। इसकी शिकायत बेलगहना थाने में की गई। शिकायत के चार साल से भी अधिक होने के बाद भी अब तक आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से आरोपितों के हौसले बुलंद हो गए हैं। बीते सात जुलाई को फिर से आरोपित पीड़ित परिवार के घर घुसकर जान से मारने की धमकी देकर जमकर मारपीट की। इससे पूरा परिवार डरा हुआ है। इस बीच परेशान पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय पहुंचा। उन्होंने ज्ञापन में कहा है। कि बेलगहना पुलिस के संरक्षण के कारण अब तक आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

