कोटा विधानसभा में कांग्रेस का संकल्प शिविर कार्यकर्तओं में ऊर्जा भरने पहुंचे जय वीरू।

कोटा विधानसभा में कांग्रेस का संकल्प शिविर कार्यकर्तओं में ऊर्जा भरने पहुंचे जय वीरू।
बिलासपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज आज मंगलवार को बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा के एलबीडी स्कूल ग्राउंड में पार्टी के संकल्प शिविर में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कोटा विधानसभा कांग्रेस का गढ़ माना जाता है पिछले चुनाव में कुछ चूक हुई जिसके कारण पीछे रह गए इस बात कोटा विधानसभा में 36 दावेदार हैं लेकिन टिकट एक को मिलेगा सभी कार्यकर्ताओं से जीत का संकल्प दिलाए, वहीँ मुख्यमंत्री ने कहा पीछले विधानसभा चुनाव में हमारी लड़ाई भाजपा से थी लेकिन इस चुनाव में हमारी लड़ाई ED और IT से है। ये लड़ाई छत्तीसगढ़ की अस्मिता की लड़ाई है। भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि रमन सिंह सरकार द्वारा रतनजोत, चप्पल, चावल, शौचालय में करोड़ों रुपए का घोटाला किया,कांग्रेस के पंजा में वोट दिलवाओगे तो गांव, गरीब, किसान, नौजवान को लाभ मिलेगा और भाजपा को वोट दिलवाओगे तो अडानी लाभ मिलेगा । छत्तीसगढ़ के खदान, प्लांट और रेलवे स्टेशन को बचाना है तो लड़ाई को अपने हाथ में लेना होगा। संकल्प शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने मंच से बीजेपी और ईडी पर भरपूर निशाना साधा और कहा की अगर बीजेपी को एक वोट दिए तो छत्तीसगढ़ में एक भी खदान नहीं बचेगा। प्रदेश की सभी खदाने अडानी के हवाले कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मैंने अडानी की 6 खदाने रोक रखी है यही कारण है कि ED के छापे छत्तीसगढ़ में पड़ रहे है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश सरकार की उपलब्धियां बहुत है, किसानो का धान 26 सौ रुपए क्विंटल खरीद रहे है, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता से रहे है, कर्जा माफी किए है, हजारों युवाओं को नौकरी दी, सरकारी कर्मचारियों को वेतन वृद्धि, प्रमोशन दिया। उपलब्धियां तो इतनी है कि गिनाने में घंटो लग जाएंगे लेकिन घर बैठे चुनाव नहीं जीता जा सकता, मेहनत करनी होगी, चुनाव को चुनाव की तरह लडना होगा और भूपेश बघेल का हाथ मजबूत करना होगा इस दौरान कोटा, रतनपुर ,बेलगहना, पेन्ड्रा ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में मौजूद रहे।

