समाजिक

स्वयंसेवी संस्था मितवा महिला कल्याण एवं सेवा समिति द्वारा चाइल्ड राइट्स की सहयोग से शिक्षा अभियान किया शुभारंभ।

बिलासपुर स्वयंसेवी संस्था मितवा महिला कल्याण एवं सेवा समिति द्वारा चाइल्ड राइट्स एंड यू (CRY) के सहयोग से बिलासपुर क्षेत्र के चुचुहियापारा वार्ड क्रमांक 46 मे बालिकाओं के उच्च शिक्षा पर राष्ट्रीय अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों की पढ़ाई के महत्व को साझा करते हुए *पूरी पढ़ाई देश की भलाई* पर भव्य कार्यक्रम किया गया । संस्था प्रमुख  संतोषी वर्मा द्वारा बताया गया कि *पूरी पढ़ाई देश की भलाई* कार्यक्रम क्राय चाइल्ड राइट्स एंड यू के द्वारा पूरे भारतवर्ष में 24/6/24 तारीख को लांच किया जा रहा है यह कार्यक्रम पूरे वर्ष भर भारत में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाएगा जिसमें जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे बुद्धिजीवी वर्ग एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं जनप्रतिनिधि शासकीय विभाग एवं समुदाय के प्रबुद्ध जनों के साथ मिलकर ग्राम स्तर पर पंचायत प्रतिनिधि महिला एवं बाल विकास विभाग स्कूल वीसीपीसी सदस्य SMC सदस्य पालकों एवं बच्चों के साथ मिलकर कार्यक्रमों, बैठको,रैली, कला पथक जैसे अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से पूरी पढ़ाई देश की भलाई कार्यक्रम को संचालित किया जाएगा । वार्ड पार्षद अब्दुल इब्रहितम खान ने भी लड़कियों की पढ़ाई के महत्व पर जोर देते हुए कहा की लड़कियों की शिक्षा बहुत जरूरी है लडकियों की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा आगे रहते है और उन्होंने लड़कियों की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए सभी समुदाय के सदस्यों से कहा है की जब भी लड़कियों की शिक्षा मे कोई भी समस्या आती है तो अपने वार्ड पार्षद को बताएंगे और हम वार्ड के फंड से उनकी मदद करेंगे। सतनाम समिति के अध्यक्ष राज बंजारे ने भी बच्चों को शिक्षा के प्रोत्साहित करते हुए पालकों से कहा की वे बच्चों से पूछे कि उनको पढ़ाई सम्बन्धित किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत हो तो उनसे पूछे और बच्चों को उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिए पूर्ण सहयोग करें और बच्चियों की पढ़ाई से सम्पूर्ण राष्ट्र समृद्ध होता है। इस कार्यक्रम मे शिक्षा विभाग से  जेनिफर कैथवास एच एम , उच्च वर्ग शिक्षा विभाग बी एच राघव राव सर के साथ साथ , एडवाइकेट दिव्या जायसवाल, NGO से मोनी यादव, ने भी अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिया। कार्यक्रम में  सुनीता सोनवानी, सुनीता सोनी sms अध्यक्ष, गायत्री नेताम ,  संतोषी निषाद, गीता चौरासिया, रूपा बंजारे, कुसुम भास्कर, जमीरून निशा के साथ साथ समुदाय वासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!