Uncategorized

रामलला दर्शन के लिए 850 श्रद्धालु अयोध्या रवाना,काशी विश्वनाथ का भी करेंगे दर्शन।

रामलला दर्शन के लिए 850 श्रद्धालु अयोध्या रवाना,काशी विश्वनाथ का भी करेंगे दर्शन।

 

बिलासपुर, । छत्तीसगढ़ शासन की श्री रामलला दर्शन येाजना के तहत आज संभाग के 850 श्रद्धालुओं को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान व प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला पंचायत सीईओ आर पी चौहान इस अवसर पर मौजूद रहे। बिलासपुर जिले से 210 श्रद्धालु अयोध्या धाम की यात्रा पर निकले है। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का स्टेशन में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारों से स्टेशन परिसर राममय हो गया। अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे भक्तों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
बिलासपुर स्टेशन परिसर में आज आस्था स्पेशल ट्रेन से संभाग के 850 श्रद्धालु अयोध्या धाम दर्शन के लिए रवाना हुए। स्टेशन परिसर में श्रद्धालुओं का स्वागत पारंपरिक नृत्य और बाजे-गाजों के साथ किया गया व दर्शन के लिए रवाना किया गया। परिसर में भक्त श्री राम के जयकारों का उद्घोष और ट्रेन में भजन कीर्तन करते रहे। बिलासपुर सीपत निवासी  बबीता पाटनवार ने कहा कि सरकार की इस योजना से हमें अयोध्या दर्शन का अवसर मिल रहा है जिसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हैं। सारंगढ़ बिलाइगढ़ निवासी कौशल ठेठवार ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह योजना जन आस्था के प्रति सम्मान है। इस योजना के तहत सभी आम लोगों को श्री रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है, उन्होंने बताया कि उनके साथ 30 किसान यात्रा के लिए जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आभार जताया। बिलासपुर के नरेंद्र सिंह ने कहा कि वे अयोध्या दर्शन के लिए बेहद उत्साहित हैं और मुख्यमंत्री के आभारी हैं जिनके माध्यम से सभी को ये अवसर मिल रहा हैं उल्लेखनीय है कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत शासन द्वारा श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम का दर्शन कराया जा रहा है। ट्रेनों में यात्रियों के खान-पान सहित सभी सुविधाएं सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। योजना के तहत आज बिलासपुर जंक्शन से आस्था स्पेशल की दूसरी ट्रेन संभाग के 850 यात्रियों को लेकर रवाना हुई।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!