समाजिक
सिविल लाइन थानांतर्गत में निकाली गई तिरंगा यात्रा ।
*प्रेस विज्ञप्ति*
💥♦️सिविल लाइन क्षेत्र में निकली गई तिरंगा यात्रा♦️💥
बिलासपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना सिविल लाइन से तिरंगा यात्रा निकाली गई।
तिरंगा यात्रा थाना सिविल लाइन से जेल रोड -बृहस्पति बाजार -देवकीनंदन चौक -सदर बाजार -गोल बाजार -कोतवाली चौक -गांधी चौक -शिव टॉकीज चौक -पुराना बस स्टैंड -अग्रसेन चौक -तालापारा -इ़दू चौक -सत्यम चौक होते हुए वापस थाना सिविल लाइन में समापन हुआ।
उक्त तिरंगा यात्रा में CSP सिविल लाइन उमेश गुप्ता ips; उप पुलिस अधिक्षक लाइन मंजुलता, थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य , RI भूपेन्द्र गुप्ता और थाना एवं लाइन के सभी पुरुष एवं महिला स्टाफ शामिल हुए।