Uncategorized

तहसील बनने के बाद शिविर का पहला आयोजन ..अधिकारियों की उपस्थिति में खुला सुझाव पेटी का ताला..पढ़ा गया किसी सिरफिरे का पत्र ,सुझाव पेटी से मिला अटपटा आवेदन

सीपत। पूर्ण तहसील का दर्जा हासिल होने के बाद एसडीएम के आदेश पर सीपत में वादानुसार गुरुवार को समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। बताते चलें कि एक महीना पहले ही  मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से सीपत को पूर्ण तहसील का तोहफा दिया था। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम पंकज डाहिरे ने सीपत में  हर गुरुवार को समस्या निवारण शिविर का एलान किया। इसी क्रम में तहसीलदार शशिभूषण सोनी ने लोगों की सुविधा के मद्देनजर कार्यालय में एक सुझा्व  पेटी लगाया। लोगों से कहा कि अपनी समस्या और जरूरी सुझाव को पेटी में डाल सकते हैं। प्रतेय्क गुरुवार को पेटी को खोला जाएगा। और उचित कदम भी उठाया जाएगा। पूर्ण तहसील का दर्जा हासिल होने के बाद सीपत में गुरुवार को दूसरी बार एसडीएम के वादानुसार समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। गणमान्य लोगों की उपस्थिति में वरिष्ठ पत्रकार सीपत प्रेस क्लब सचिव रियाज अशरफी ने पहली बार सुझाव पेटी का ताला खोला। जिसमे सिर्फ एक पत्र प्राप्त हुआ था सुझाव पेटी से प्राप्त पत्र को पढ़ा गया। साथ ही इस दौरान कार्यालय में जमा किए गए लोगों की समस्याओं को तहसीलदार शशिभूषण सोनी ने सुना। 

सुझाव पेटी से मिला अटपटा आवेदन

सुझाव पेटी से एक मात्र आवेदन उस्लापुर निवासी सुखीराम मानिकपुरी का मिला। ताला खोलने के बाद सबके सामने आवेदन पढ़ा गया। आवेदन  पढ़े जाने के बाद लोगों ने बताया कि आवेदक सिरफिरा है। उसने तहसीलदार को लिखे पत्र में कई अंगर्लन बाते लिखी हुई थी साथ ही एक करोड़ राशि की मांग की थी। इस अवसर ओर रेवेन्यू इंस्पेक्टर प्रदीप शुक्ला के अलावा बड़ी संख्या में हल्का पटवारी उपस्थित थे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!