Uncategorized

टीचर के सुने मकान में चोरी जेवर व नगदी सहित तीन लाख का सामान पार।

टीचर के सुने मकान में चोरी जेवर व नगदी सहित तीन लाख का सामान पार।

बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के ग्राम बारीडीह में चोरों ने टीचर के सूने मकान में धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी समेत करीब तीन लाख के सामान पार कर दिया। इस दौरान टीचर रिश्तेदार के दशगात्र में शामिल होने के लिए गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।रतनपुर क्षेत्र के ग्राम बारीडीह में रहने वाले मनराखन सिंह टीचर हैं। उनकी पोस्टिंग मुंगेली जिले के छपरवा में है। टीचर ने पुलिस को बताया कि वे 31 मई को परिवार के साथ रिश्तेदार के दशगात्र में शामिल होने के लिए बिल्हा क्षेत्र के लिमतरी गांव गए थे। गांव में उनके पिता फूल सिंह थे। उनके पिता दूसरे मकान में रहते हैं। शाम को उनके पिता मकान में दीपक जलाने के लिए आए थे। दीपक जलाने के बाद वे मकान में ताला लगाकर अपने घर चले गए। दूसरे दिन सुबह उनके पिता मकान का लाइट बंद करने आए। इस दौरान मकान में सामान बिखरा हुआ था।मकान के पीछे की तरफ से घुसकर चोरों ने आलमारी से सोने का मंगलसूत्र, सोने के टाप्स, सोने की बाली, सोने की अंगूठी, सोने का लाकेट, फुल्ली, चांदी की चेन, करधन, पायल, चाबी छल्ला और चांदी की अंगूठी पार कर दिया था। इसके साथ ही आलमारी में रखे 10 हजार रुपये भी गायब थे। टीचर की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की  जांच कर रही  है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!