छत्तीसगढ की राजनीतिक मे 4 जून होगा ” खेला होबे ” या भाजपा का सभी सीटो पर होगा कब्जा।
बिलासपुर इस बार हुए छग के लोकसभा चुनाव मे क्या 4 जून को ” खेला होबे ” होगा या भाजपा 11 मे 11 सीटो पर अपना परचम लहराएगी नही तो कांग्रेस 4 से 5 सीटो पर कब्जा कर इतिहास बनाएगी। छत्तीसगढ मे लोकसभा सीटो पर कांग्रेस ने अच्छी तरह से जीत का स्वाद नही चखा है, क्या इस बार लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को अप्रत्याशित होने वाले है, रायपुर से इस बार चौकाने वाला परिणाम निकल कर आ सकता है भाजपा इस बार यहा से पराजित होने के आसार दिखाई दे रही है। हाल ही हुए लोकसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मे जहा – जहा चुनाव जीत रही है कोरबा,जांजगीर,दुर्ग,महासमुंद,कांकेर,रायगढ वही अन्य स्थान रायपुर,बस्तर,बिलासपुर,राजनांदगांव और सरगुजा इन लोकसभा क्षेत्र मे कांग्रेस के लिए खुश खबरी निकल कर सामने आ रही है। जीत – हार की तरफ जाए तो कांग्रेस को एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इस बार कांग्रेस से ज्यादा भाजपा अंदरुनी राजनीति का शिकार हुई है, लोक सभा चुनाव मे दोनो पार्टी के उम्मीदवार कोई बाहरी है तो कोई स्थानीय। भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव अपने उम्मीदवार के चहरे पर चुनाव नही लड़ी केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ी है। इस बार विष्णु देव साय के नेतृत्व की अग्नि परीक्षा होगी या कांग्रेस के लिए होगी संजीवनी ।