Uncategorized

नदी पार कर जंगल में बनाते थे महुआ शराब,240 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार।

नदी पार कर जंगल में बनाते थे महुआ शराब,240 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार।

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के लोग नाव से नदी पार करके रतनपुर क्षेत्र के जंगल में महुआ शराब बनाने के लिए आते थे। इसकी सूचना पर पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से 240 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। रतनपुर थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार कुंआजति जंगल में अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी।

इस पर पुलिस की टीम ने कई बार जंगल में घेराबंदी की। महुआ शराब के कारोबार से जुड़े लोग पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे। पुलिस ने आसपास के गांव में मुखबिर तैनात किए। मुखबिर ने बताया कि कुछ लोग नदी पार करके जंगल में शराब बनाने के लिए आते हैं। शराब को जंगल में ही छुपाकर रख देते हैं। पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जंगल में घेराबंदी कर बिल्लीबंद पोड़ी निवासी उमेंदा बाई धनवार(45) और बंधन धनवार(31) को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों गोलमोल जवाब दे रहे थे। कड़ाई करने पर उन्होंने बताया कि वे अरपा नदी को ट्यूब से बनाए नाव से पार कर कुंआजति के जंगल में आते थे। जंगल में ही वे शराब बनाकर छुपाते हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस 240 लीटर महुआ शराब जब्त की है। आरोपित महिला और युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!