Uncategorized

नाबालिक को बहला फुसलाकर ले गया था तेलंगाना शादी कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

 

नाबालिक को बहला फुसलाकर ले गया था तेलंगाना शादी कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

 

कोटा। बेलगहना पुलिस चौकी में 14.08.2024 को प्रार्थी चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.08.24 के सुबह लगभग 09:00 बजे ग्राम सिलपहरी से प्रार्थी की नाबालिक पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले गया हैँ.प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सादर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में विवेचना दौरान अपहृता सदाशिव पेट थाना सदाशिव पेट जिला संगारेड्डी तेलंगाना में होने की सूचना मिलने पर उक्त के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह महोदय (भा.पु.से.)को तत्काल अवगत कराया गया,जिनके द्वारा तत्काल अपहृता को बरामद करने के निर्देश दिया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) कोटा के दिशा -निर्देश में टीम गठित कर सदाशिव पेट थाना सदाशिव पेट जिला संगारेड्डी तेलंगाना में दबिश देकर आरोपी रामसागर मानिकपुरी के कब्जे से अपहृता को बरामद कर बिलासपुर लाया गया मामले में विधिवत कार्यवाही करने पर पीड़िता ने बताया कि आरोपी रामसागर मानिकपुरी द्वारा अपहृता को नाबालिक होना जानते हुए बहला -फुसला कर भगाकर अपने साथ तेलंगाना ले जाकर जबर्दस्ती शादी कर शारीरिक सम्बन्ध बनाकर बलात्कार करना बताई तथा पीड़िता का महिला चिकित्सक से मुलाहिजा कराया जाकर प्रकरण में धारा 96,64 BNS व 04,06 पोक्सो एक्ट जोड़ा गया तथा आरोपी रामसागर मानिकपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर आज दिनांक 14.01.2025 को आरोपी रामसागर मानिकपुरी पिता सीपत दास मानिकपुरी उम्र 19 वर्ष निवासी सिलपहरी चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छ. ग.को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक भावेश शेन्डे, सउनि मोतीलाल सूर्यवंशी, हवलदार राधेश्याम मरावी,आरक्षक तरुण केश्वरवानी, महिला आरक्षक किरण राठौर का विशेष योगदान रहा ।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!