Uncategorized

चोरी किये गये मोबाईल बेचने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार।

 

 चोरी किये गये मोबाईल बेचने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार

बिलासपुर।उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के निर्देश परं अति०पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल द्वारा जिले में हो रही चोरियो पर अंकुश लगाने हेतु एवं धरपकड करने निर्देश प्राप्त हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के हमराह में सरकंडा पुलिस के द्वारा चोरियो पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चिल्हाटी मस्जिद के पास चोरी की 05 नग मोबाईल रखकर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम नवीन धुरी पिता चुन्नी लाल धुरी उम्र 27 साल साकिन चिल्हाटी मोपका थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. बताया जिसके कब्जे से 04 नग कीपेड मोबाईल व 01 नग एंड्रायड मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध 41 (1-4) जाफौ. / 379 भादवि के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, उनि मनोज पटेल, प्र. आरक्षक अरूण मिश्रा, आरक्षक विवेक राय अली, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी अविनाश अशफाक . कश्यप, भागवत चंद्राकर, मनीष वाल्मिक सोनू पाल की अहम भूमिका रही।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!