सेवानिवृत्त दर्रिघाट स्कूल के लेखापाल श्री सुरेश जी का ससम्मान बाजे गाजे के साथ विदाई.

बिलासपुर। जिले के दर्रिघाट शास.उच्च. माध्य.विद्यालय के लेखापाल श्री सुरेश राव सोमावार जी आज सेवानिवृत्त हुए। इस मौके पर उनका पूरा परिवार व स्कूल के स्टाफ बैंड बाजे के साथ सुरेश जी के सेवानिवृत्त पल को एक यादगार पल मे बदल दिए। बता दे की सुरेश राव 34 वर्ष 9 माह 6 दिन तक शासकीय सेवा पर रहे।लोगों के अनुसार सुरेश राव अपने हंसमुख व मिलनसार स्वभाव के रूप में क्षेत्र में काफी लोकप्रिय व सम्मानित व्यक्तित्व के रूप में जानें जाते हैं।सेवानिवृत्त के दौरान स्कूल की प्राचार्या श्रीमती कृष्णा मण्डल ने उनके कार्य की सराहना की उनके कार्य के प्रति गंभीरता,लगन व ईमानदारी की मिशाल कैसे कहलाते थे ये लोगो बीच उद्बोधन मे कहा साथ ही समय के पाबंद कैसे थे ऊन्हे भी बताया। प्राचार्या ने उपहार स्वरूप उन्हे एक घड़ी भेट की।स्कूल स्टाफ के लोगो ने कार्य के दौरान कुछ खट्टी- मीठी यादे साझा की,आपस एक परिवार की तरह रहते थे स्टाफ ने कहा की सोमावार सर स्कूल से दूर हुऐ है पर दिल के हमेशा करीब रहेंगे। सभी के बीच सुरेश अन्ना इस दौरान बहुत भावुक हो गये। उन्होंने कहा मैने ज़िन्दगी की एक पारी खेल ली है। अब दूसरी परी परिवार के लिए समर्पित रहेंगा।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से शाला की प्रिंसिपल मंडल मैडम,एवं समस्त स्टाफ छत्री समाज बिलासपुर के अध्यक्ष देवेंद्र राव,विकास कायरवार जी,संतोष सिंगेवार,अजय कायरवार,दीपक सोमावार,कृष्णा कायरवार,शरद कायरवार,राहुल गंगापुरवार,संतोष सोमावार,विजय कायरवार,विनय कायरवार,दिनेश गुप्ता,श्याम वैष्णव,सुनील तिवारी,सूर्यप्रकाश कश्यप,रमाकांत कश्यप,कौशल,प्रेम नेताम,गणेश साहू,मुलचंद चंद्राकर, गौरी साहू,पूर्णकांत साहू,जाहिद शाबरी,विकास सोमावार,दशरथ सोमावार,सोनू सोमवार,अजय सोमावार,दीपक सोमावार,बलराम आत्कुरवार यशोदा लाचरवार एवं पूरा परिवार शामिल था।इनके दामाद विकास कायरवार,संतोष सिंगेवार,पुत्र दीपक सोमावार एवं सामाजिक अध्यक्ष देवेंद्र सोमवार जी ने सम्मान के साथ उनके शुभकामनायें देते हुए स्वस्थ और मस्त रहने की कामना की।

