Uncategorized

जंगलों और पहाड़ी इलाकों की डगमगाती पगडंडियों पर बाइक एंबुलेंस वनांचल वासियों के लिए होगी संजीवनी साबित।

जंगलों और पहाड़ी इलाकों की डगमगाती पगडंडियों पर बाइक एंबुलेंस वनांचल वासियों के लिए होगी संजीवनी साबित।

बिलासपुर । कोटा विकासखण्ड में बाईक एम्बुलेंस संचालित की गई है,जहां कीभौगोलिक बनावट दुर्गम है। इसमें कोटा विकास खण्ड भी शामिल है। बाइक एम्बुलेंस सेवा के परिणाम स्वरूप एक ओर जहां गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने में सफलता मिलेगी , वहीं दूसरी ओर वनांचल के लोगों को स्वास्थ्य लाभ देकर प्रचलित झाड़-फूंक और अंधविश्वास को दूर करने में मदद भी मिलेगा। वजह भी है कि इससे ज्यादा से ज्यादा माता और शिशु की जान बचाने की कवायद रंग लाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य गम्भीर प्रकरणों में भी बाइक एम्बुलेंस सेवा लोगों को राहत पहुंचाने का काम करेगी। बेलगहना, केन्दा, छतौना, मोहली, आमागोहन, कुरदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बाइक एम्बुलेंस सेवा आरम्भ हुई है। भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल संजीवनी 108 और महतारी 102 एंबुलेंस सेवाएं जंगलों और पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं जा पाती हैं। ऐसे में शासन द्वारा बाइक एम्बुलेंस सेवा शुरू करने से लोगों को काफी राहत मिलेगा। बाइक एम्बुलेंस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह उन सुदूर वनांचल क्षेत्रों में पहुंचने में दक्ष है जहां चार पहिया एम्बुलेंस से नहीं पहुंच पाते। वनांचल तक पहुंचकर ग्रामीणाों को स्वास्थ्य लाभ के लिए मुख्य धारा में जोडऩे में काफी हद तक लाभ मिलेगा।

बाईक एम्बुलेंस के लिए संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के इन नम्बरों पर कर सकते हैं संपर्क।

 

एम्बुलेंस प्रभारी
नाम शिव कुमार साहू
मोबाइल नं. 9479211873

एम्बुलेंस क्रमांक 01
ड्राइवर का नाम – विजय साहू
पीएचसी- आमागोहन/एसएचसी मोहाली
मोबाइल नंबर 9752009367

एम्बुलेंस क्रमांक 02
ड्राइवर-मनोज नेताम
पीएचसी- बेलगहना/एसएचसी कुरदर
मोबाइल नंबर 9340924435

एम्बुलेंस क्रमांक. 03
ड्राइवर का नाम – राममनोहर मेश्राम
पीएचसी – केन्दा/एसएचसी छतौना
मोबाइल नंबर 9575892173

एम्बुलेंस क्रमांक 04
ड्राइवर का नाम – सुनील साहू
पीएचसी आमागोहन/मोहाली
मोबाइल नं. 9399450651

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!