पंचायत में विकास कार्यों के नाम से आए राशि को सरपंच सचिव ने मिलकर कर दिया है वारा न्यारा।

- पंचायत में विकास कार्यों के नाम से आए राशि को सरपंच सचिव ने मिलकर कर दिया है वारा न्यारा।
बिलासपुर। मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत टिकारी में विकास कार्यों के नाम से आए राशियों का सरपंच और सचिव की मिलीभगत से लाखों रुपए का वारा न्यारा किया गया है। ग्राम पंचायत में कोई भी कार्य पूर्ण रूप से नहीं हुआ है। जबकि सभी कार्यों के नाम से पंचायत के खाते से लाखों रुपए निकाल लिए गए हैं। वही अयसे कई मामले हैं जो अधुरे निर्माण के वज़ह से अन्य और मामलो में जनपद सीईओ के द्वारा सचिव सरपंच को नोटिस जारी भी किया गया है। बावजूद इसके पंचायत सचिव और सरपंच अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं ।विकास कार्यों के नाम से आऐ राशि को बंदरबांट करने में लगे हुए हैं। अगर पंचायत की खातों से निकली पैसे के बारे में जाने के लिए बैंक स्टेटमेंट निकाला जाए तो स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कैसे एक ही बिल बाउचर लगाकर राशि आहरण किया गया है। आखिरकार ऐसे जनप्रतिनिधियों पर उचित करवाई कब होगी यह विचारणीय है।

