छत्तीसगढ़रोजगार

30 दिवसीय मोटर बाइंडिंग एवम पम्प सेट का हुआ समापन ।

30 दिवसीय मोटर बाइंडिंग एवम पम्प सेट का हुआ समापन ।

बिलासपुर।भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी सेन्दरी बिलासपुर में 30 दिवसीय मोटर बाइंडिंग एवम पम्प सेट का समापन हुआ. विगत एक माह के प्रशिक्षण में मोटर बाइंडिंग एवम पम्प सेट पुरुषो ने व्यावसाय के गुण ,बाजार सर्वेक्षण आदि के विषय मे प्रशिक्षण के दौरान सीखा तथा महर्षि यूनिवर्सिटी की योग प्रभारी डाॅ. गरिमा ने योग के गुर सिखाये नेशनल अकैडमी आफ रूडसेटी के छत्तीसगढ़ राज्य के असिस्टेंट कंट्रोलर अरुण कुमार सोनी के निर्देश पर प्रतिनियुक्त मूल्यांकन अधिकारी मो. नौशाद और जे.ए .सेन मूर्ति द्वारा किया गया, मूल्यांकन प्रक्रिया में लिखित ,मौखिक और प्रायोगिक परीक्षा ली गई। जिसमें सभी 35 प्रशिक्षणाथीॅयों द्वारा सफलता प्राप्त किया गया l समापन समारोह में भारतीय स्टेट बैंक के अग्रणी प्रबंधक देवदास चटर्जी व निदेशक दिनेश कुमार चौधरी जी ने समस्त छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा निरंतर प्रयत्नशील बने रहने की सलाह दी.प्रमुख संकाय दीप्ति मंडल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया l संस्थान के संकाय पुरुषोत्तम कहरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया l.प्रशिक्षक जे. सत्येन पिलई कार्यालय सहायक रवि शर्मा, अंजली सोनवानी उपस्थित रहे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!