Uncategorized

किराना दुकान मे फ्रीज़ के नाम से 10 हजार का ठगी करने वाले आरोपी को  पुलिस ने  किया  गिरफ्तार।

 

किराना दुकान मे फ्रीज़ के नाम से 10 हजार का ठगी करने वाले आरोपी को  पुलिस ने  किया  गिरफ्तार।

 

बिलासपुर। बेलगहना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उपका निवासी  गजेंद्र जायसवाल के किराना दुकान मे कोको कोला और फ्रिज देने की बात पर 10 हजार की ठगी कर दिया जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर  विवेचना मे लिया गया था.घटना के बारे में  पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया. मुखबिर से सूचना मिला की आरोपी बिलासपुर जूना पारा मे फिर से छदम नाम से ठगी करने की फिराक मे घूम रहा है, सूचना की जानकारी  पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह(भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण )  अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  सिद्धार्थ बघेल कोटा के दिशानिर्देश में टीम गठित कर आरोपी परविंद्र सिंह उर्फ़ जशमित सिंह उर्फ़ शामिसिंह पड़वार पिता शमशेर सिंह उम्र 34  राजीव गाँधी वार्ड मुड़वारा थाना सिटी कोतवाली जिला कटनी म प्र को आज दिनांक 11.12.23 को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे ASI अशोक मिश्रा, आर. देवेंद्र शर्मा, रवि कवर, कौशल बिंझवार की विशेष योगदान रहा ।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!