Uncategorized

चुनाव प्रलोभन के लिए मतदाताओं को लुभाने के लिए रखे भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को बेलगहना पुलिस ने किया गिरफ्तार 190 लीटर महुआ शराब जप्त।

 

चुनाव प्रलोभन के लिए मतदाताओं को लुभाने के लिए रखे भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को बेलगहना पुलिस ने किया गिरफ्तार 190 लीटर महुआ शराब जप्त।

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक  संतोष सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में निजात अभियान चलाया जा रहे निजात अभियान के अंतर्गत एवं आदर्श आचार सहिता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी  सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में चौकी बेलगहना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी परिपालन में आज मुखबिर की सूचना पर ग्राम टेंगनमाडा, रिगरिगा, कंचनपुर में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब खपाया जा रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी द्वारा अलग-अलग टीम भेजकर ग्राम टेंगनमाडा, रिगरिगा, कंचनपुर में रेड कार्यवाही किया गया। जहां नारंता कुमार नेताम के कब्जे से कुल 30 लीटर महुआ शराब, विजय पासवान् के कब्जे से 60 लीटर एंव दुर्गेश धनुहार के कब्जे से 100 लीटर महुआ शराब कुल 190 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपीगणों को विधिवत‌् गिरफ्तार कर ‌न्यायिक रिमान्ड पर भेजी जाती है।उक्त संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी अनिल अग्रवाल, प्र. आर प्रीतम राजपूत, भुवनेश्वर मरावी, आर. विजेंद्र कोल, ईश्वर नेताम, राकेश पोर्ते, हेमंत चंद्राकर का सराहनीय योगदान है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!