राजनीति
जवाब_दो_भूपेश सरकार ढाई साल का हिसाब भाजपा युवा मोर्चा कोटा मंडल के द्वारा जन जागरण अभियान।

कोटा – कांग्रेस सरकार की अराजकता के ढाई साल पूर्ण होने पर उनकी वादाखिलाफी और असफलता को उजागर करने के लिए आज युवा मोर्चा कोटा मंडल के द्वारा वार्ड नं 9 डोंगरीपारा एवं ग्राम पंचायत लखोदना में वार्डवासियों व ग्रामवासियों से मिलकर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किये गए वादा खिलाफी को उजागर किये,
कोटा मण्डल के युवा मोर्चा अध्यक्ष नीलेश भार्गव ने बताया कि कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूर्ण हो चुके हैं जिसमें किसी भी प्रकार का जो उन्होंने वादा किया था उस वादे को अभी तक के पूर्ण नहीं किया है।
और घर-घर तक के शराब पहुंचा कर दिया जा रहे हैं युवाओ को बेरोजगारी भत्ता 2500 देने का वादा किया था जो अभी तक किसी भी एक युवाओ को नही मिला है ऐसे कई वादे है जो कांग्रेस सरकार में आने से पहले की थी आज कांग्रेस के ऐसे झूठे वादों को हम युवा मोर्चा के द्वारा घर-घर में जाकर लोगों को जागरूक कर उनके झूठा वादा को सामने ला रहे हैं
इस कार्य में विशेष कर युवा मोर्चा के जिला मंत्री टीका साहू, उपस्थित थे
इनके साथ मिलकर डोर टू डोर जा कर कांग्रेस ने ढाई साल में क्या किया है ।यह आम जनता के सामने उनके निष्क्रिय ढाई साल को उजागर किया गया इसमें मुख्य रूप से जिला कार्यसमिति सदस्य वेंकट अग्रवाल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मुरारी गुप्ता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रोहित साहू ,भागवत साहू महामंत्री देवकिशन साहू, मनीष गंधर्व मंत्री धनंजय साहू,चंद्रकांत अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, सूरज साहू, प्रियंक अग्रहरि, सत्यम गुप्ता, सचिन सिंह, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

