समाजिक

लोधी समाज का प्रतिभा सम्मान व गौरव अलंकरण सह कैरियर गाइडेंस हुआ संपन्न।

बिलासपुर। लोधी समाज का प्रतिभा सम्मान एवं गौरव अलंकरण सह कैरियर गाइडेंस समारोह चकरभाठा में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोधी-लोध-लोधा महासभा नई दिल्ली के घनश्याम वर्मा रहें।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में प्रतिभावान लोगों की कमी नहीं है। समाज बहुत ही प्रगतिशील है और जो हमारे छात्र-छात्राएं हैं, वह भविष्य हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोधी समाज बिलासपुर के अध्यक्ष जमुना प्रसाद वर्मा अधिवक्ता रहे उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों में और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को प्रेरित करता रहेगा।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद वर्मा लोधी समाज जिला अध्यक्ष मुंगेली ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए ।इससे हम जागरूक होते हैं। विशिष्ट अतिथि गोवेंद्र पटेल जिलाध्यक्ष लोधी समाज बेमेतरा ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। अति विशिष्ट अतिथि माटीपुत्री जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने कहा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चे युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी को एक मंच में आने और सम्मानित होने का अवसर मिलता है। यह कार्यक्रम निश्चित रूप से ही बहुत ही प्रेरणादाई है। कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, व्यापार, पुलिस, अधिवक्ता, अधिकारी, कर्मचारी, सेवानिवृत्त, खेल, कला, संस्कृति और विभिन्न विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लगभग 350 लोगों को सम्मानित किया गया। साथ ही 10वीं और 12वीं के 268 छात्र-छात्राएं जिनका 70% से अधिक अंक प्राप्त था ,उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लोधी समाज बेमेतरा के सर्किल नवागढ़-मारो लोधी समाज मुंगेली के सर्किल पथरिया सरगांव मुंगेली लोरमी और जरहागांव के समस्त पदाधिकारी शामिल रहे। साथ ही बिलासपुर जिला के सभी सर्किल अध्यक्ष जिसमें तखतपुर-कोटा-बिल्हा और बिलासपुर के समस्त पदाधिकारी जिनकी संख्या लगभग 150 की है। सभी शामिल रहे। इस प्रकार से यह कार्यक्रम हजारों की संख्या में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बच्चों व विभिन्न क्षेत्रों के कुशल सामाजिक बन्धुओ को सम्मान के लिए शिवनारायण वर्मा भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता, धीरेन्द्र राजपूत अम्बिका ट्रेडर्स पथरिया,रामायण राजपूत अधिवक्ता, साईं सुहाग भंडार पथरिया,प्रमोद राजपूत प्रधान पाठक, डॉ बुधेश्वर राजपूत जी के द्वारा मोमेंटो व प्रसस्ति पत्र हेतु खेम सिंह राजपूत व रामप्रकाश लोधी जी के द्वारा प्रदान किया गया। सभी आगन्तुकों के लिये भोजन व्यवस्था गोवर्धन राजपूत जी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मंच संचालन अधिवक्ता रामनाथ वर्मा, शिक्षक मोहिंदर सिंह वर्मा व शेर सिंह राजपूत ने किया। सभी आगन्तुको का स्वागत भाषण शिक्षक विश्वनाथ राजपूत के द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम के बारे में सर्किल अध्यक्ष नवागढ़ ईश्वर सिंह लोधी ने कहा कि अपने आप में यह कार्यक्रम बहुत ही भव्य एवं गरिमामई था और पहली बार विभिन्न क्षेत्रों समाजिक पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया जो कि अपने आप में बहुत ही अनूठा रहा। इस कार्यक्रम में राहुल वर्मा ,प्रवीण वर्मा ,मोहन राजपूत रामानंद वर्मा ,युगल राजपूत, अभिषेक राजपूत, बबलू राजपूत, माधो सिंह वर्मा, रामरतन राजपूत, जितेंद्र राजपूत, भुनेश्वर राजपूत, दिनेश राजपूत, रामनाथ वर्मा, जी रामायण राजपूत, परम लोधी, सनत कुमार राजपूत, राजकुमार राजपूत, नंदलाल वर्मा, जीवराखन वर्मा, संतोष राजपूत अनिल वर्मा, चंद्रकांत सोलाखे, काशीराम राजपूत, खेम सिंह राजपूत, रूद्र कुमार राजपूत, मनीष राजपूत,अश्विन राजपूत,कबीर राजपूत, सियानन्द वर्मा,चिंटू राजपूत,राजेश राजपूत, रामेश्वर राजपूत, बसंत वर्मा, बलराम सिंह वर्मा,राहुल सिंह राजपूत, ने प्रमुख भूमिका निभाई।

द बिलासा टाइम्स

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!