टेली लॉ लघु फिल्म महोत्सव का पुरस्कार वितरण
बिलासपुर लघु फिल्म के पुरस्कार कार्यक्रम में न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी, न्यायाधीश, छ.ग. उच्च न्यायालय, बिलासपुर एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा प्रथम पुरुस्कार फिल्म “जमीन” के निर्माता रामानंद तिवारी को दिया गया जिन्हें 1, 00,000 का चेक प्रदान किया। वही द्वितीय पुरूस्कार फिल्म “किरण द अनटोल्ड स्टोरी” निर्माता राहुल पारेख को मिला जिन्हें 50000 /- रूपये का चेक प्रदान किया गया। तथा तृतीय पुरूस्कार फिल्म “बेटी” निर्माता रामानंद तिवारी को मिला जिन्हें 25,000/- रूपये का चेक प्रदान किया गया।बता दे की प्रथम पुरुस्कार फिल्म “जमीन” जिसमें मुख्य कलाकार की भूमिका में विकास वर्मा, सोनू महंत, अंजू वर्मा, युक्त समुन्द्रे,अमित शुक्ला और पोस्ट प्रोडक्शन ज्योति फिल्म है / फिल्म का निर्माण आर्यन फिल्म्स ने किया जिसमे हरिहर ओक्सिजोन परिवार के सदस्यों का भी योगदान रहा। कार्यकम में आनंद प्रकाश वारियल सदस्य सचिव छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर, डॉ.श्रीमती उषा किरण बाजपेई अधिवक्ता परामर्शदाता कुटुम्ब न्यायालय बिलासपुर, जिला न्यायाधीश अब्दुल ज़ाहिद कुरैशी जी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह, जी विशेष रेल्वे मजिस्ट्रेट गिर्जेश प्रताप सिंह जी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर के सचिव प्रवीण मिश्रा सहित मजिस्ट्रेटगण उपस्थित रहेें।