तहसीलदार की कार्यवाही से अवैध रेत खनन माफियाओं में मचा हड़कम्प चार ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त।

तहसीलदार की कार्यवाही से अवैध रेत खनन माफियाओं में मचा हड़कम्प चार ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त।
बिलासपुर। कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोड़ी स्थित अरपा नदी से रेत का अवैध उत्खनन चलने की सूचना मिलने पर शुक्रवार को कोटा तहसीलदार प्रांजल मिश्रा ने राजस्व विभाग की टीम के साथ नायाब तहसीलदार रोशनी कवर को मौके पर भेज कर चार ट्रैक्टर ट्रालियां जब्त कीं। तहसीलदार व राजस्व विभाग की टीम की गाड़ी देखते उत्खनन कर रहे मजदूर, कई खाली ट्रैक्टर के ड्राइवर मौके से ट्रैक्टर लेकर भाग निकले।चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को टीम ने कोटवारों की मदद से कोटा थाने में खड़े कराया है। तहसीलदार ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर कार्रवाई की गई। मौके पर जब टीम पहुंची तो मजदूरों द्वारा उत्खनन कर रेत को ट्रॉली से परिवहन किया जा रहा था। छापामार कार्रवाई के बाद पंचनामा बनाया गया। चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाने में खड़ा कराया गया है।चारो रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली पर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

