चिकित्साछत्तीसगढ़भारतीय जनता पार्टी

भाजपा कार्यकर्ता विश्वंभर यादव को चकरभाठा एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस के द्वारा दिल्ली एम्स अस्पताल के लिए किया गया शिफ्ट।

मोदी के सभा में शामिल होने जा रहें थे तभी हुआ था हादसा।

बिलासपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में शामिल होने सूरजपुर से रायपुर जा रहे हैं बस हादसे में अत्यंत ही गंभीर रूप से घायल भाजपा कार्यकर्ता विश्वंभर यादव को आज चकरभाठा एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस के द्वारा दिल्ली एम्स अस्पताल के लिए शिफ्ट कर दिया गया। विश्वंभर यादव को रीढ़ की हड्डी में गहरी चोंट आई और जल्द से जल्द जिसका ऑपरेशन किया जाना है अतः चिकित्सकीय परामर्श व परिजनों से राय मशविरा कर आगे की चिकित्सा दिल्ली के एम्स अस्पताल में कराने की सहमति बनीं है, इस लिहाज से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल आज सुबह-सुबह अपोलो अस्पताल पहुंच कर घायल कार्यकर्ता विश्वंभर को तत्काल एंबुलेंस से चकरभाठा एयरपोर्ट के लिए रवाना किया और दोपहर 3.00 बजे उन्हें दिल्ली के लिए एयर लिफ्ट कर लिया गया। इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिल्ली एम्स अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व इस घटना को लेकर अत्यंत ही संवेदनशील हैं वे घायलों के परिवार से संपर्क बनाएं हुए हैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह घटना के बाद से ही पीड़ित कार्यकर्ताओं परिजनों से लगातार बातचीत कर रहे हैं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका जी ने तों अपने एक निजी स्टाफ को भी नियुक्त कर रखा हैं। बिलासपुर जिला के वरिष्ठ नेताओं व प्रमुख पदाधिकारी घायलों के देखरेख में लगे हुएं हैं। हादसे में घायल लीलू गुप्ता जिनके पसली और आंत में चोट आई है कल उनका ऑपरेशन किया गया और वे चिकित्सकों की सतत निगरानी में है और उन्हें बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है घायलों के चिकित्सा में होने वाले संपूर्ण व्यय का भार पार्टी वहन कर रही है। राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देश दिया गया है कि कार्यकर्ताओं के इलाज में किसी भी तरह से कोताही न बरती जाए।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!