Uncategorized
अरपा भैंसाझार बैराज से छोड़ा गया पानी,बैराज के किनारे बाढ़ क्षेत्र से चल-अचल परिसंपत्तियां हटाने की अपील।

अरपा भैंसाझार बैराज से छोड़ा गया पानी,बैराज के किनारे बाढ़ क्षेत्र से चल-अचल परिसंपत्तियां हटाने की अपील।
बिलासपुर, । अरपा भैंसाझार बैराज परियोजना के जलग्रहण क्षेत्र में जलभराव में वृद्धि होने के कारण आज दोपहर 12 बजे बैराज से अरपा नदी में 53 क्यूमेक पानी छोड़ा गया। कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग कोटा द्वारा बैराज के डाउन स्ट्रीम के समीप स्थित सभी आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी चल-अचल संपत्ति सुरक्षित स्थान पर ले जाये। आमजनता, ग्रामवासी, नदी में कार्यरत निर्माण एजेंसी, रेत ठेकेदार, ट्रक, ट्रेक्टर वाहन मालिकों को सूचित किया जाता है कि वह अपनी परिसंपत्तियों को सुरक्षित कर लेवें ताकि कोई क्षति न हो।

