Uncategorized

प्रतिकूल परिस्थिति से ऋण डिफाल्टरों की मदद हेतु पीएनबी ने बढ़ाये कदम – मिलिंद।

प्रतिकूल परिस्थिति से ऋण डिफाल्टरों की मदद हेतु पीएनबी ने बढ़ाये कदम - मिलिंद

बिलासपुर।पंजाब नैशनल बैंक द्वारा आज पूरे देश मे चल रहे विशेष ऋण वसूली अभियान के परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में ऋण वसूली तथा एकमुश्त समझौता अभियान बड़ी जोर शोर से चलाया गया।  मिलिंद खानखोजे, बिलासपुर मंडल प्रमुख ने स्वयं कोरबा से कमान सँभाली तो उपमंडल प्रमुख श्याम प्रकाश वर्मा ने सुदूर अम्बिकापुर में वसूली अभियान का नेतृत्व किया। बिलासपुर शहर की जिम्मेदारी मुख्यप्रबन्धक  कैलाश झा,  राजेश कुमार एवं ललित अग्रवाल सहित समस्त शाखा प्रबन्धकों को दी गई। सुबह 9 बजे से ही बैनर लगाकर विशेष वसूली अभियान की प्री रिकॉडिंग बजाते हुए पीएनबी अधिकारी सड़कों पर प्ले कार्ड लेकर शांति मार्च किया। मंडल प्रमुख मिलिंद खानखोजे ने बताया कि बैंकों में आमजनता की जमाराशियों को ही ऋणों के रूप में स्वीकृत कर देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में सहयोग किया जाता हैं। कभी कभी प्रतिकूल परिस्थिति के कारण कुछ ऋण एनपीए डिफाल्टरों की श्रेणी में आ जाते हैं। ऐसे कमजोर तथा ऋण मुक्त होने के इक्छुक जागरूक हितग्राहियो को मदद हेतु पीएनबी द्वारा अच्छी खासी छूट देते हुए एकमुश्त समझौता किया जा रहा हैं।बिलासपुर में मुख्यप्रबन्धक  कैलाश झा, राजेश कुमार एवं ललित अग्रवाल, गजानन्द राठौड़, राधेश्याम धुर्वे, उमाकांत मेहेर, निधि काम्बले, अमित कुमार, कमलेश्वर सिंह, नेहा गुप्ता, आनंद कुमार सहित बड़ी सँख्या में बैंक अधिकारी अभी तक फील्ड में ऋण वसूली व एकमुश्त समझौता व ई ओटीएस करने हेतु चक्कर लगा रहे है।

आज की गांधीगिरी के दो प्रमुख पहलू नजर आए। एक और आकर्षक छूट से कमजोर व परिस्थिति वश चुककर्ताओ के चेहरे पर प्रसन्नता थी तो दूसरी ओर रसूखदारों ने प्ले कार्ड हटाने व तथा अपना नाम गोपनीय रखने की गुजारिश करते हुए सोमवार को बैंक आकर ओवर्ड्यूज क्लियर करवाने का आश्वासन दिया। ललित अग्रवाल ने बताया कि कल रविवार को भी वसूली अभियान जारी रहेगा। उनके अनुसार मंगलवार तक अतिदेय राशि जमा नहीं करवाने वाले की सम्पतियों को अतिशीघ्र नीलाम करने की प्रकिया तेज कर दी जाएगी।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!