आगामी होली त्योहार को मद्देनज़र रखते हुए,आहूत की गई शांति समिति की बैठक, हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर।

आगामी होली त्योहार को मद्देनज़र रखते हुए,आहूत की गई शांति समिति की बैठक, हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर।
कोटा। थाना परिसर में होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में शराब का सेवन करने वालों व शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त रहने की बात कही गई।
बिलासपुर एडीशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने इसके लिए आमलोगों से सहयोग करने की बात कही। अनुविभगीय अधिकारी पुलिस सिद्धार्थ बघेल ने बैठक में कहा कि होली का पर्व महान पर्व है। इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग कर के खुशी मानते हैं। शराब का सेवन या धंधा करते पकड़ा गया तो जेल भेज दिया जाएगा।होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। किसी प्रकार की कहीं कोई गलत घटना या अपराध ना हो इसकी उचित व्यवस्था की गई है।
बैठक में कोटा तहसीलदार प्रांजल मिश्रा, बीएमओ निखलेश गुप्ता, कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा, सहित कोटा नगर के गणमान्य नागरिक भारी संख्या मे उपस्थित रहे।

