Uncategorized

कोटा अनुविभागीयअधिकारी ने ली सामाजिक अंकेक्षण की निकासी बैठक।

कोटा अनुविभागीयअधिकारी ने ली सामाजिक अंकेक्षण की निकासी बैठक।

कोटा। अनुविभागीय अधिकारी हरिओम द्विवेदी ने आज कोटा जनपद पंचायत के सभागार में सामाजिक अंकेक्षण की निकासी बैठक ली गई जिसमें 29 पंचायत के सरपंच ,सचिव रोजगार सहायक उपस्थित रहे। इस दौरान कोटा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में हुई रोजगार गारंटी योजना के कार्य का ऑडिट किए गए गए रिपोर्ट का समीक्षा किया गया,। वहीँ मनरेगा योजना में ऐसे कई ग्राम पंचायतों में आडिट के दौरान फर्जी हाजरी जैसे कई शिकायतें आडिट करने वालों को मिली थी।

 

जिसके संबंध में संबंधित जनपद पंचायत के कर्मचारियों व रोजगार गारंटी योजना से सम्बंधित अधिकारियों के उपस्थिति में कार्य किए गए मजदूरों से हाजरी संबंधित जानकारी ली गई व कार्य कराने वाले मेट से मजदूर का कार्य करने की जानकारी ली गई,वहीँ अनुविभागीय अधिकारी ने चर्चा के दौरान कहा कि जो भी मजदूर मजदूरी नहीं किया है। जिसका फर्जी हाजरी डालकर रुपए निकाला गया है उसके विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही कर वसूली किया जाएगा।

 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!