Uncategorized

खराब एवं जर्जर सड़क की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत मुड़पार खोरसी के ग्रामीण शुक्रवार करेंगे जोंधरा चौक पर चक्का जाम

मस्तूरी । मस्तूरी मुख्यालय से लगे 3 किलोमीटर पर स्थित ग्राम पंचायत मुड़पार खोरसी के पेडरी से लेकर शासकीय प्राथमिक शाला खोरसी तक की 3.5 किलोमीटर की सड़क विगत 15 वर्षों से बहुत ही जर्जर एवं खराब हो चुकी है जिसके कारण ग्राम पंचायत मुड़पार खोरसी, सरगवा, पेडरी के ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को आवागमन में समस्या होती है। जिसके कारण खराब सड़क की स्थिति को लेकर ग्रामवासी एवं पंचायत प्रतिनिधि कई बार विभागीय कार्यालयों में इसकी लिखित में आवेदन दे चुके हैं एवं कई जनप्रतिनिधियों को भी इसकी जानकारी दी है उसके बावजूद सड़क निर्माण नहीं होने की वजह से ग्रामवासी शुक्रवार को समय 11:00 मस्तूरी के जोंधरा चौक पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर चक्का जाम करेंगे जिसकी अनुमति के लिए अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी को ज्ञापन सौंपा हैं।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!