ब्लॉक स्तरीय कबड्डी लीग प्रतियोगिता में 12 टीम होंगे आमने-सामने, उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने युवराज पलटन की टीम बहा रहे है पसीना।
ब्लॉक स्तरीय कबड्डी लीग प्रतियोगिता में 12 टीम होंगे आमने-सामने, उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने युवराज पलटन की टीम बहा रहे है पसीना
खैरा…….. 6 नवंबर से 8 नवंबर तक अरपा बैराज भैसाझार कोटा में ब्लॉक कबड्डी संघ कोटा द्वारा ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।ट्रायल पश्चात टीम वितरण होने के बाद युवराज पलटन खैरा सहित सभी टीम अपने टीम मालिक, कोच,मैनेजर के दिशा निर्देश अनुसार लगातार खिलाड़ियों द्वारा लगातार अभ्यास किया जा रहा।
ग्राम भैसाझार में कोटा प्रीमीयर लीग पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज 6 नवंबर से किया जाएगा I यह प्रथम वर्ष होगा जहां केवल कोटा ब्लॉक के खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा को उभारने बड़ा अवसर किया प्रदान किया जा रहा।जिसका मूल उद्देश्य खेल के क्षेत्र में होनहार खिलाड़ियों के भविष्य को संवारने के साथ-साथ उन्हें लाख ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय खेल में पहचान दिलाना है।ताकि खिलाड़ी शिक्षा के साथ खेल क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयों तक पहुंच सके।जिसके लिए सभी टीम प्रतियोगिता पर कब्जा जमाने अभ्यास मैच में जुटी हुई है।युवराज पलटन की ओर से टीम मालिक कृष्णा साहू, कोच भूपेंद्र जगत मैनेजर सत्यपाल पोर्ते, रवि परिहार,आनंद मरावी,सरपंच जेएस आर्मो खिलाड़ी राहुल प्रजापति,किशन यादव, कान्हा,विमल पेंद्रो, पुलवेन्द्र राज, युवराज बिरको, ओमप्रकाश गंधर्व,दयाशंकर,प्रहलाद पैकरा,दर्शन सिंह अपनी खेल प्रतिभा को बेहतर बनाने खेल अभ्यास में जुटे हुए हैं। तो वही प्रतियोगिता को निर्विवाद संपन्न कराने ब्लॉक कबड्डी संघ कोटा अध्यक्ष राजेंद्र जगत, सचिव महाराज सिंह पैकरा, सह सचिव पीतांबर सिंह पोर्ते, कोषाध्यक्ष दीप सिदार, रामायण सिंह पोर्ते, सुदर्शन सिंह राजपूत, कैलाश पोर्ते, धन सिंह,नंदकुमार,शिवकुमार कैवर्त, सहित अन्य सदस्य जुटे हुए हैं।
12 टीम प्रीमीयर लीग मे होंगे आमने-सामने —-
— कोटा प्रीमीयर लीग पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में राजीव टाइगर रतनपुर,अरपा बैराज भैसाझार, मास्टरमाइंड शिवतराई,7 स्टार रानी बछाली, बेलगहना बुल्स पंडरापथरा, पावर रेंजर्स कोटा, युवराज पलटन खैरा, फ्यूचर फाइटर्स सराईपाली, जय सहस्त्रबाहु सेवन स्टार नमकेना, विष्णु वारियर्स पोड़ी, शिव शक्ति 7 स्टार बानाबेल छतौना और वंदना वारियर्स कोटा की टीम लीग प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व करेंगे।