कोटा न्यूज़खेंलछत्तीसगढ़

महाविद्यालयिन वालीबॉल स्पर्धा का पीपरतराई सी.एस.आर.महाविद्यालय में हुवा समापन।

महाविद्यालयिन वालीबॉल स्पर्धा का पीपरतराई सी.एस.आर.महाविद्यालय में हुवा समापन।

कोटा।सी.एस.आर.महाविद्यालय पीपरतराई,कोटा में अन्तरमहाविद्यालयीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच शा.निरंजन केशरवानी महाविद्यालय, कोटा एवं सी.एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के मध्य
खेला गया जिसमें शा.महा वि.कोटा ने विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल सी.एस. आर.महाविद्यालय पीपरतराई, कोटा एवं शा.रा.गा. महाविद्यालय लोरमी के मध्य खेला गया जिसमें सी.एस.आर.महाविद्यालय पीपरतराई, कोटा ने जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल मुकाबला सी.एस. आर.महाविद्यालय पीपरतराई, कोटा एवं शा.निरंजन केशरवानी महाविद्यालय, कोटा के मध्य खेला गया जिसमें,सी.एस.आर.महाविद्यालय पीपरतराई, कोटा विजेता रही।उक्त प्रतियोगिता में 13 टीमों ने हिस्सा लिया सम्पूर्ण प्रतियोगिता को सम्पादित करने में राष्ट्रीय स्तर के रेफरी रमेश बहादुर सिंह, राजेश्वर, रोशन सिंह के साथ-साथ डॉ. अब्दुल कलाम पुरस्कार से सम्मानित डॉ. रंजीत सिंह पवार शहीद विक्रम पुरस्कार से सम्मानित ,यामिनी जायसवाल सहित समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान क्रीड़ा अधिकारी डॉ. सन्तोष बाजपेयी, अजय मिश्रा, उतलास भुरंगी, डॉ. प्रमोद तिवारी, डॉ. देवर्षी चौबे, राजेश सिंह, टाईगर, मनीष सक्सेना की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सम्पूर्ण प्रतियोगिता का सफल संचालन डॉ. रंजीत पवार एवं स्वाती सोनी के मार्गदर्शन में किया गया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!