Uncategorized

आम आदमी पार्टी की डॉ उज्वला की अध्यक्षता मे महिला शक्ति ग्रुप की हुई शुरुआत।

बिलासपुर।आम आदमी पार्टी जन संवाद की कडी में आप ने वार्ड नंबर 45 हेमुनगर में स्थानीय जनों से संपर्क किया गया। जहां लोगों का रुझान पार्टी के प्रति बेहद ही अच्छा रहा।इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण  किया।साथ ही हेमूनगर की महिलाओं के साथ जन संवाद किया गया।पार्टी की विचारो को सुनने के बाद वहां अन्य लोगों ने भी सदस्यता ली। वही पार्टी के सदस्यो ने कहा की इस तरह आगे भी लगातार सक्रिय रूप से जायदा से जायदा लोगों को पार्टी से जोड़े जाने की कोशिश करते रहेंगे।जन संवाद में कुल 20 सदस्य बने जिन्हें पार्टी की गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है। यहां की महिलाओ ने आपस मे मिलकर महिला शक्ति ग्रुप की शुरुआत की जिसकी अध्यक्षता डॉ उज्वला करेंगी और जहां भी इनकी जरूरत होगी ये सभी महिला टीम पहुंचकर मदद करेंगे।जन सवाद मे डॉ उज्वला ( नगर अध्यक्ष), राकेश, रेखा भण्डारी, अनुभा शर्मा, ज्योति शरथी, मधु सिंह, लता पंजाबी, पीहू, मिष्टि, प्रिया लालवानी, मीना,मीना शबदनी,ज्योती चाबढ़नी, रोशनी पंजवानी,शरीका,रोशनी,शेष कुमारी,बबीता, सुमन,उषा व अन्य की उपस्थिति रही।

द बिलासा टाइम्स

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!