छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022,शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला डीकेपी कोटा मैदान में हुआ समापन।
कोटा।नगर पंचायत कोटा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 का आयोजन दिनांक 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 22 तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला डीकेपी कोटा मैदान में संपन्न हुआ। छह दिवसीय इस आयोजन में गिल्ली डंडा, पिट्ठूल, सांखली, लंगडी दौड़, कबड्डी, खो खो रस्साकसी, कंचा जैसे दलीय खेल एवं बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद जैसे एकल खेल में विभिन्न आयु वर्ग के शालेय विद्यार्थी एवं नगर पंचायत कोटा के राजीव युवा मितान क्लब समिति के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 6दिवसीय खेल प्रतियोगिता को डॉ रंजीत सिंह पवार, व्यायाम शिक्षक, डी.के.पी.कोटा के नेतृत्व में समस्त शिक्षकों के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस आदित्य दीक्षित (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोटा) के मुख्य आतिथ्य में विजय टांडे (विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा) की अध्यक्षता एवं देवेंद्र कुमार कश्यप (कांग्रेस नगर अध्यक्ष) एवं मयूर परमार (राजीव युवा मितान क्लब समिति कोटा) तथा विनीता साहू (कांग्रेस महिला वरिष्ठ कार्यकर्ता) के विशिष्ट आतिथ्य में कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच सरस्वती शिशु मंदिर कोटा व पड़ावपारा टीम बी के बीच रोमांचक एवं कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें पड़ावपारा टीम बी 32-22 से विजयी हुई। अतिथियों के उद्बोधन उपरांत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम पश्चात 6 दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 का समापन हुआ।