ईंट से सिर पर जानलेवा हमला करने वाले 01 नाबालिक सहित आरोपी पुलिस की गिरफत में।

ईंट से सिर पर जानलेवा हमला करने वाले 01 नाबालिक सहित आरोपी पुलिस की गिरफत में
गाली देने से मना करने पर हुआ था विवाद
ईट से सिर पर किया था जानलेवा वार
मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश
नाम आरोपीः– 1. करण साहू पिता सदाराम साहू उम्र 18 साल साकिन बहतराई स्टेडियम के पास सरकंडा एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मालिक राम कश्यप निवासी बहतराई सरकंडा थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 03/01/022 को रात्रि करीब 09:00 बजे जब वह अपने घर पर था उस समय गली में आरोपी गण गाली दे रहे थे जिसे प्रार्थी गाली देने से मना किया तो इस बात को लेकर करण साहू एवं उसके साथ एक विधि से संघर्षरत बालक ईट लेकर प्रार्थी के घर में प्रवेश कर प्रार्थी के सिर पर ईंट से जानलेवा हमला कर दिये कि रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अप० क्र० 873 / 2022 धारा 294, 506, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबंद कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा स्नेहिल साहू को दी गई जिस पर तत्काल आरोपियों की धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर पतासाजी में जुट गई जो मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी करण साहू एवं एक नाबालिग लडके को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईंट जप्त किया गया है मामले में आरोपी करण साहू एवं 01 नाबालिग को गिरफतार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है।

