सरस्वती शिशु मंदिर कोटा का छत्तीसगढ़ प्रांत में खो खो में द्वितीय स्थान एवं एथलेटिक्स में विद्यालय का वर्चस्व रहा।
सरस्वती शिशु मंदिर कोटा का छत्तीसगढ़ प्रांत में खो खो में द्वितीय स्थान एवं एथलेटिक्स में विद्यालय का वर्चस्व रहा।
कोटा।सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा के तरुण वर्ग भैया का खो खो में छत्तीसगढ़ प्रांत स्तर में सुमित साहू के कप्तानी एवं श्री सहदेव यादव के कोच के सफल मार्गदर्शन में द्वितीय स्थान रहा जो विद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है*। *सुमित साहू, आदेश गंधर्व ,दुष्यंत साहू, तोलेंद साहू, नितेश साहू, प्रशांत गंधर्व, यशवंत सिंह अमन बारी, दिव्यांशु खान्डे, शशांक मानिकपुरी, पुष्पराज की टीम ने छत्तीसगढ़ खो खो प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
जिला स्तरीय एथलेटिक्स में कुमारी प्रतिज्ञा साहू ने 1500मीटर दौड़ में प्रथम, 3000 मीटर तेज चाल में प्रथम, रिले रेस 400 मीटर में प्रथम, रिले रेस 1600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, कुमारी भूमि साहू ने 800 मीटर दौड़ में प्रथम ,गोला फेंक में द्वितीय, लंबी कूद में तृतीय ,रिले रेस 400 मीटर में प्रथम, रिले रेस 1600 मीटर दौड़ में प्रथम, कुमारी नेहा जगह ने 3000 मीटर दौड़ में प्रथम, 200 मीटर दौड़ में द्वितीय ,100 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम, 400 मीटर रिले रेस प्रथम, 1600 मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान, कुमारी धनलक्ष्मी यादव ने 400 मीटर दौड़ में द्वितीय, तवां फेंक में द्वितीय*,*रिले रेस 400 मीटर प्रथम, रिले रेस 1600 मीटर दौड़ में प्रथम, दीपेश जगत ने 100 मीटर दौड़ में द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में द्वितीय, 100 मीटर बाधा दौड़ में द्वितीय, प्रांजल गंधर्व ने 100 मीटर दौड़ प्रथम, 200 मीटर दौड़ में द्वितीय, गोला फेक द्वितीय, श्रीजय मित्रा ने 400 मीटर दौड़ में तृतीय के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।