कलयुगी पिता ने 10 घंटे की बच्ची को उतारा मौत के घाट,आरोपी पिता गिरफ़्तार।

कलयुगी पिता ने 10 घंटे की बच्ची को उतारा मौत के घाट,आरोपी पिता गिरफ़्तार।
सरगुजा जिले से मन को व्यथित कर देने वाली घटना सामने आई है जहा घर में चौथी संतान के रूप में पुत्री का जन्म होने पर नाराज पिता ने 10 घंटे की मासूम को कुंआ में फेंककर मार डाला है, जब लोगों को घटना की जानकारी हो गई तो आज सुबह उसने शव को गढ्ढे से निकाल कर जमीन में गाड़ दिया था। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है,।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर थाना अंतर्गत ग्राम झिरमिटी धौरापारा के अशवंत पुरी के घर चौथी संतान के रूप में एक सुंदर नवजात कन्या ने जन्म लिया परन्तु पुत्री के जन्म से नाराज अशवंत ने दिन तो कुछ नहीं कहा पर रात में 10 से 11 बजे के बीच निर्दीय कलयुगी पिता ने अपने 10 घंटे के नवजात कन्या को प्लास्टिक के झोले में बांधकर घर के बगल में स्थित मिट्टी के खुले कुंए में फेंक दिया और घर में सोने चला गया, आज सुबह मंगलवार को सबेरे गांव के कुछ लोग कुंए के पास पानी लेने गए तो उन्होंने वहां नवजात का शव देखा यह बात थोड़ी ही देर में पूरे गांव में फैल गई जिसपर अशवंत पुरी ने बचने के लिए नवजात के शव को कुंए से निकालकर बगल में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया, परन्तु इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और नवजात के शव को गढ्ढे से निकलवाया। शव का पीएम कराया जा रहा है , वहीं इस घटना से लोगों को झकझोर दिया है। आरोपी अशवंत के पहले से दो पुत्र और एक पुत्री है, पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर कार्यवाही की जा रही है।

