Uncategorized

किसानों को 7 सितम्बर के पूर्व ई-केवायसी करवाना अनिवार्य।

किसानों को 7 सितम्बर के पूर्व ई-केवायसी करवाना अनिवार्य।

बिलासपुर /प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 7 सितम्बर के पूर्व ई-केवायसी करवाना अनिवार्य है। उप संचालक कृषि ने बताया कि इस तारीख तक ई-केवायसी की प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले किसानों को अगली किस्त की राशि नहीं मिलेगी।
किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर एवं अपने घर बैठे ऑनलाईन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से भी ई-केवायसी कर सकते हैं। इसके लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाईल नंबर लिंक होना चाहिए। लिंक होने के बाद कम्प्यूटर अथवा मोबाईल से ओटीपी के जरिये ई-केवायसी घर बैठे पूरी कर सकते हैं। जिसका लिंक https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx है। सत्यापन कार्य होने के पश्चात् ही योजना के किस्त की राशि कृषकों को प्राप्त होगी। उप संचालक कृषि, बिलासपुर ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे 7 सितम्बर 2022 के पूर्व योजना का लाभ लेने के लिए अपना ई-केवायसी पूर्ण करा लें।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!