बेलतरा विधानसभा में पहली बार हुआ ऐतिहासिक विशाल बाईक रैली शोभायात्रा

भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा बिलासपुर जिला अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में
यादव समाज के व्दारा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में पहली बार ऐतिहासिक विशाल बाईक रैली शोभायात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें उपस्थित अलग अलग गाँव से आए हुए यादव बंधुओं के व्दारा ग्राम पंचायत सेंदरी यादव भवन में भगवान श्री कृष्ण के विधिविधान से पुजा अर्चना किया गया इसके पश्चात छाया विधायक राजेंद्र साहू ने यादव समाज के ध्वज को लहराते हुए भव्य बाईक रैली शोभायात्रा बिलासपुर के लिए प्रस्थान किया जिसमे शामिल 150 से 200 लोगों ने भाग ले कर जिला यादव समाज मुंगेली नाका बिलासपुर में शामिल हुए जिस्से क्षेत्र में भारी उत्साह रहा भव्य बाईक रैली शोभायात्रा में शामिल जिला अध्यक्ष अनिल यादव, उप अध्यक्ष धनंजय यादव, दिलीप, यादव, लक्ष्मी यादव, अमित यादव, सिनोद यादव, गोविन्द यादव, बोधराम यादव, बरातु राम यादव, छहुरा राम यादव, अशोक यादव, भुजबल यादव, मोनु यादव,मंगलू यादव, स्नेह यादव, निरज यादव, बृजमोहन यादव, जोगी यादव, लाला यादव, रामकिशुन यादव, मोहीत यादव, जवाहर, गोपाल, सोभीत यादव, लक्ष्मी यादव, शनि यादव, प्रमोद यादव, धरम यादव, रंजीत यादव, सोनू यादव, दिनेश यादव, उमेश यादव,सुधाराम यादव, भुपेन्द्र यादव, नंदकुमार यादव, संजू यादव, शिवनारायण यादव, विकास यादव, दिपक यादव,
गवरव यादव, अजय यादव, राधे यादव, आदि सभी यादव बंधु उपस्थित रहे।
अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा बिलासपुर जिला अध्यक्ष अनिल यादव ने सभी यादव बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं दी





