कोटा न्यूज़मनमोहन सिंह

छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र में मतदान की गोपनीयता के बारे में,लोकतंत्र की चुनाव प्रक्रिया की जानकारी को बारीकी से समझा।

कोटा।. शासकीय हायर सेकेंरी विद्यालय पिपरतराई में सत्र 2022-23 छात्र संघ का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुए चुनाव में छात्र-छात्राओं ने मताधिकार की गोपनीयता को समझकर मतदान किया।जिसमें उप शाला नायिका पायल,स्वास्थ्य सचिव लक्षन तो वहीं पर्यावरण सचिव के पद पर रत्ना कुर्रे को जीत हासिल करने पर प्राचार्य श्रीमती आभा जैन ने सभी को शुभकामनाएं दीं।विकासखंड कोटा अंतर्गत स्थित शासकीय हायर से. विद्यालय पिपरतराई विद्यालय में चुनाव की प्रक्रिया समझने के साथ अनुशासन बनाए रखने 10 पदों पर चुनाव संपन्न किया गया। 182 मतदाताओं के मध्य सभी पदों पर अपनी अपनी किस्मत का परचम लहराने 36 में चारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र में मतदान की गोपनीयता के बारे में भी बतलाया गया,कि किस प्रकार मतदान गुप्त रूप से किया जाता है। संस्था में दर्ज संख्या 182 विद्यार्थियों में से उपस्थित 142 विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का उपयोग कर विधिवत पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए अपने- अपने उम्मीदवारों को गोपनीय तरीके से मतदान किया।और लोकतंत्र की चुनाव प्रक्रिया की जानकारी को बारीकी से समझा। इसके बाद वोटों की गिनती प्रारंभ की गई।जिसमें उप शाला नायिका कुमारी पायल ध्रुव,अनुशासन सचिव कुमारी नीतू कौशिक, क्रीड़ा सचिव कुमारी संजू, स्वास्थ्य सचिव कुमारी लक्षन, स्वच्छता सचिव कुमारी सरस्वती, पर्यावरण सचिव कुमारी रत्ना कुर्रे,विज्ञान सचिव कुमारी दिपांती, पुस्तकालय सचिव कुमारी भावना बघेल, गाइड सचिव कुमारी दिव्या पात्रे,एवं सांस्कृतिक सचिव के पद के लिए उम्मीदवार कुमारी आरती भार्गव को चुना गया।मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने आर एस पोर्ते,राजकुमार जायसवाल,
धर्मेंद्र खांडे, एन गढ़ेवाल,निशा गुप्ता, संगीता रावत,शालिनी पटेल,टोप्पो मैडम,डॉ मुकेश पांडे, महेन्द्र सिंह राजपूत,प्रकाश सादार उपस्थित रहे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!